आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses: डबल बैटरी बैकअप और 3K Ultra HD वीडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च, जानें Gen 1 से क्या है खास फर्क

On: September 20, 2025 5:48 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Ray-Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस अब पहले से कहीं ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं. इन ग्लासेस में डबल बैटरी बैकअप, शार्प वीडियो क्वालिटी और Meta AI का दमदार साथ मिलता है. इनका डिज़ाइन क्लासिक हॉलीवुड-स्टाइल में रखा गया है, जिससे यह फैशन और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाते हैं.

मैट ब्लैक फ्रेम और ब्लू-वायलेट फिल्टर वाले लेंस

इनमें मैट ब्लैक फ्रेम और ब्लू-वायलेट फिल्टर वाले लेंस दिए गए हैं, जो आंखों को हानिकारक किरणों और स्क्रीन की ब्लू लाइट से बचाते हैं. 12 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3K Ultra HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट इन्हें पहले से ज्यादा प्रोफेशनल बनाता है. 32GB स्टोरेज में आप हजारों फोटो और वीडियो सेव कर सकते हैं.

बैटरी पर खास फोकस

बैटरी पर खास फोकस किया गया है. एक बार चार्ज करने पर ये करीब 8 घंटे चलते हैं और चार्जिंग केस के साथ 48 घंटे का बैकअप देते हैं. सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग से 50% बैटरी भर जाती है. म्यूजिक और कॉलिंग के लिए ओपन-ईयर स्पीकर्स और 5 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो 90% तक बैकग्राउंड शोर को हटाते हैं.

Meta AI असिस्टेंट सबसे बड़ी खासियत

Meta AI असिस्टेंट इन ग्लासेस की सबसे बड़ी खासियत है. यह आपके सवालों का जवाब देने, भाषाओं का रीयल-टाइम ट्रांसलेशन करने और डेली टास्क आसान बनाने में मदद करता है. इसके साथ एक डेडिकेटेड Meta AI ऐप भी है, जिससे आप फोटो-वीडियो इम्पोर्ट कर सकते हैं और सेटिंग्स कंट्रोल कर सकते हैं.

बॉक्स में क्या क्या मिलते हैं?

बॉक्स में ग्लासेस, चार्जिंग केस, क्लीनिंग कपड़ा और रेफरेंस गाइड मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 379 डॉलर (लगभग 33,383) है. अभी ये अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में उपलब्ध हैं, जबकि भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

कुल मिलाकर Ray-Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस, Gen 1 की तुलना में ज्यादा पावरफुल, लंबे समय तक चलने वाले और स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now