19 सितंबर को जब iPhone 17 लॉन्च हुआ तो भारत में ऐप्पल स्टोर्स के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली. पुराने iPhone को अपग्रेड करने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहे. iPhone Air और Pro मॉडल्स के नए लुक और फीचर्स ने लोगों को इसे खरीदने के लिए आकर्षित किया, लेकिन नए iPhone 17 Pro Max और iPhone Air में कैमरा से जुड़ी एक समस्या (बग) सामने आई है.
इस बग के कारण कुछ तस्वीरों में काले बॉक्स और सफेद घुमावदार लाइन दिखाई दे रही हैं, खासकर LED डिस्प्ले और तेज रोशनी वाली जगहों पर इसका प्रभाव ज्यादा है.. बड़ी बात यह है कि ऐप्पल ने इस समस्या की खुद पुष्टि की है.
ऐप्पल ने की बग की पुष्टि
iPhone निर्माता कंपनी ऐप्पल ने सीएनएन को बताया कि यह समस्या कुछ खास परिस्थितियों में आती है. कंपनी ने कहा कि यह सॉफ्टवेयर बग है और इसे आने वाले अपडेट में ठीक कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि यह अपडेट यूजर्स के डिवाइस में कब उपलब्ध होगा.
iPhone Air के खास फीचर्स
iPhone 17 सीरीज का खास मॉडल iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है. इसकी मोटाई केवल 5.6mm है और इसमें 6.5 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है. रियर कैमरा 48MP का है और फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा मौजूद है.
iPhone Air की कितनी है कीमत?
iPhone Air में A19 Pro चिपसेट है, जो iOS 26 पर चलता है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है. यह फोन पतली बॉडी और हाई-एंड फीचर्स के लिए खास है.
iPhone Air या iPhone 17 Pro खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें
यदि आप iPhone Air या iPhone 17 Pro खरीद रहे हैं तो LED और तेज रोशनी वाली जगहों पर फोटो लेने में सावधानी रखें. सॉफ्टवेयर अपडेट आने के बाद यह कैमरा बग पूरी तरह ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-









2 thoughts on “iPhone 17 Air खरीदने वालों के लिए बुरी खबर! नए आईफोन में आई बड़ी खराबी, क्या बोला Apple?”