आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai Venue N Line, जानिए कब होगी लॉन्च

On: September 22, 2025 12:43 PM
Follow Us:
Image Souce: Hyundai
---Advertisement---

Hyundai Venue N Line: हुंडई भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Venue का स्पोर्टियर वेरिएंट Venue N Line लाने की तैयारी में है. अब इसकी झलक टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली है जिससे साफ है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसका लॉन्च अक्टूबर में हो सकता है.

कैमोफ्लाज में दिखा नया मॉडल

टेस्टिंग के दौरान दिखी Venue N Line को पूरी तरह से कैमोफ्लाज किया गया था, लेकिन फिर भी इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स नज़र आ गए. इसमें फुल-विड्थ LED लाइट बार, सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स और नीचे की ओर लगाए गए LED हेडलैंप्स नजर आए. पीछे की तरफ इसमें स्लिम LED टेललाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स देखने को मिले, जो इसे स्टैंडर्ड Venue से अलग पहचान देंगे.

इंटीरियर में होंगे नए बदलाव

स्पाई शॉट्स में इंटीरियर की झलक साफ नहीं मिली, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें वही सेटअप मिलेगा जो Venue फेसलिफ्ट में देखा गया था. इसमें डैशबोर्ड के ऊपर बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमें ड्यूल स्क्रीन दी जाएंगी. इसके अलावा, N Line वर्जन में डार्क अपहोल्स्ट्री, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और खास डिटेलिंग के साथ सीट व स्टीयरिंग व्हील दिए जाएंगे, ताकि यह ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लगे.

इंजन और परफॉर्मेंस

नए Venue N Line में मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें पहले जैसा ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 118 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यानी परफॉर्मेंस के मामले में इसमें कोई कमी नहीं होगी, बस इसके लुक्स और फीचर्स इसे ज्यादा आकर्षक बनाएंगे.

नई Hyundai Venue N Line अपने स्पोर्टी डिज़ाइन, ड्यूल एग्जॉस्ट और प्रीमियम इंटीरियर के कारण युवाओं को खासा आकर्षित कर सकती है. टेस्टिंग के दौरान मिली झलक से साफ है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत किस रेंज में तय की जाती है और यह अपने सेगमेंट में कितना धमाल मचाती है.

ये भी पढ़ें:

GST 2.0 के बाद कॉम्पैक्ट SUVs पर बड़ी बचत, जानें किन मॉडलों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai Venue N Line, जानिए कब होगी लॉन्च”

Leave a Comment