आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

धांसू VFX और एक्शन से भरपूर… ‘कांतारा चैप्टर-1’ से पहले OTT पर देख लें ये हिट माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्में

On: October 11, 2025 6:26 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Best Mythological Movies On OTT: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर-1’ 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इसका ट्रेलर जारी हो चुका है और फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके शानदार VFX और दमदार एक्शन सीक्वेंस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. यह साउथ इंडियन मूवी माइथोलॉजिकल फिल्मों के शौकीनों को बेहद पसंद आने वाली है. ट्रेलर का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म में प्रशंसनीय VFX, भव्य सेट्स और रोमांचक एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे.

निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने अपने फैंस से वादा किया था कि इस प्रीक्वल को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा और ट्रेलर देखकर साफ है कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया है. ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अब आखिर मै ऋषभ दर्शकों की उम्मीद पर खड़े उतरे हैं या नहीं इसका पता तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा. आपको अगर ट्रेलर पसंद आया तो हम आपके ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

https://youtu.be/M2OnifMgvps?si=vH0-Gx8LPpUgYUr8

हनुमान

तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी. छोटे बजट की इस फिल्म ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. दमदार एक्शन और जबरदस्त VFX ने इसे खास बना दिया. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 और जियोसिनेमा पर उपलब्ध है.

https://youtu.be/MKqJBhOgapM?si=DgawAHOb9FcsRHxD

ओडेला 2

तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और 8 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. चाहे थिएटर हो या ओटीटी, इस फिल्म ने हर जगह अपनी पहचान बनाई.

https://youtu.be/oX7VhSpm8Lc?si=tDvUzRDG-2wdjCEH

महावतार नरसिम्हा

25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाए. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. शानदार VFX और विजुअल्स इसकी खासियत हैं.

https://youtu.be/u7OxDaU_qcA?si=ACte6XXy9s4OsvSn

कन्नप्पा

मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा 27 जून 2025 को रिलीज हुई थी. इसमें VFX के साथ रियल लोकेशन भी दिखाए गए. हालांकि इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना गया, लेकिन ओटीटी पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

https://youtu.be/IhGG2EM33mw?si=AgdWR5IcpYka-kRj

कल्कि 2898 एडी

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बाद में ओटीटी पर भी आई, जहां इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला.

https://youtu.be/kQDd1AhGIHk?si=_6AIs1tizJnzwvLw

ये भी पढ़ें-

OTT Release This Week: ‘धड़क 2’ से ‘जनावर’ तक, ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर इस हफ्ते होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “धांसू VFX और एक्शन से भरपूर… ‘कांतारा चैप्टर-1’ से पहले OTT पर देख लें ये हिट माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्में”

Leave a Comment