Honda Amaze: नवरात्रि के पहले दिन ही होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है. GST 2.0 लागू होने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को इसका सीधा फायदा देने का फैसला किया है. अब होंडा अमेज अपने प्रतिद्वंद्वियों मारुति सुजुकी डिज़ायर और हुंडई ऑरा की तुलना में और भी आकर्षक विकल्प बन गई है. इस कटौती के बाद कार की कीमत में ₹1.20 लाख तक की गिरावट आई है.
दूसरी और तीसरी पीढ़ी दोनों पर असर
होंडा भारत में फिलहाल सेकेंड-जनरेशन और थर्ड-जनरेशन दोनों अमेज मॉडल बेचती है. GST कटौती का सबसे ज्यादा फायदा नए (थर्ड-जनरेशन) मॉडल में देखने को मिला है.
दूसरी पीढ़ी की Honda Amaze
ये दो वेरिएंट्स में आती है जिसमें S MT और S CVT शामिल है. S MT की नई कीमत अब ₹6,97,700 (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले ₹7,62,800 थी. इसमें ₹65,100 की कमी आई है. वहीं, S CVT वेरिएंट की नई कीमत ₹7,79,800 है, जो पहले ₹8,52,600 थी. इसमें ₹72,800 तक का फायदा मिल रहा है.
तीसरी पीढ़ी की Honda Amaze
यह कार छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत अब ₹7,40,800 से ₹9,99,900 (एक्स-शोरूम) के बीच है. पहले इसकी कीमत ₹8,09,900 से ₹11,19,900 थी. यानी इसमें वेरिएंट के हिसाब से ₹69,100 से ₹1,20,000 तक की भारी कटौती की गई है.
फेस्टिव ऑफर भी शामिल
कीमत में कमी के साथ कंपनी ने ग्राहकों को त्योहारी सीजन का अतिरिक्त तोहफा भी दिया है. दूसरी पीढ़ी की अमेज पर अब ₹97,200 तक का फेस्टिव डिस्काउंट मिल रहा है. तीसरी पीढ़ी की अमेज पर ₹77,200 तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. होंडा अमेज की कीमतों में यह बड़ी गिरावट और फेस्टिव ऑफर्स ग्राहकों के लिए शानदार मौका साबित हो सकते हैं. SUV सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, यह कदम होंडा को सेडान मार्केट में पकड़ मजबूत करने में मदद कर सकता है. अब किफायती दाम और आकर्षक फीचर्स के साथ Honda Amaze फिर से युवा खरीदारों और फैमिली कार तलाशने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गई है.
ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Hyundai Venue N Line, जानिए कब होगी लॉन्च












1 thought on “GST 2.0 लागू होने के बाद इतनी सस्ती हो गई Honda Amaze! जानिए खरीदने पर कितनी होगी बचत”