इंस्टाग्राम पर रील्स देखना आजकल हर किसी के लिए मनोरंजन का आसान जरिया बन गया है. ऑफिस में ब्रेक के दौरान, सफर करते समय या फिर घर पर खाली वक्त में लोग घंटों तक रील्स स्क्रॉल करते रहते हैं. छोटे-छोटे वीडियो कंटेंट लोगों को तुरंत एंटरटेन करते हैं, लेकिन इसका असर आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर सीधा पड़ता है. लगातार विजुअल और ऑटो-प्लेयिंग कंटेंट को चलाने के लिए फोन को ज्यादा प्रोसेसिंग करनी पड़ती है, जिससे बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होती है. कई बार तो महज़ एक घंटे रील्स देखने से बैटरी आधी से ज्यादा खत्म हो जाती है.
एक घंटे में बैटरी की खपत
एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro पर लगातार 1 घंटे तक रील्स देखने से बैटरी 100% से गिरकर सिर्फ 35% रह गई. यानी महज एक घंटे में लगभग दो-तिहाई बैटरी खत्म हो गई. अलग-अलग फोन और उनकी सेटिंग्स के आधार पर यह खपत बदल सकती है.
क्यों होती है बैटरी की खपत?
- ऑटो-प्लेयिंग कंटेंट: रील्स लगातार अपने आप चलते रहते हैं. हर वीडियो को प्रोसेस करने के लिए फोन को ज्यादा पावर चाहिए, जिससे बैटरी पर दबाव पड़ता है.
2. डेटा यूसेज: वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है. डेटा का इस्तेमाल सीधे-सीधे बैटरी की खपत बढ़ा देता है.
3. बैकग्राउंड एक्टिविटी: इंस्टाग्राम ऐप रील्स दिखाने के साथ-साथ बैकग्राउंड में कंटेंट को लोड और सिंक भी करता रहता है, जो बैटरी को तेजी से डिस्चार्ज करता है.
4. स्क्रीन ब्राइटनेस और HDR: अगर आप तेज ब्राइटनेस पर या HDR क्वालिटी में रील्स देखते हैं तो फोन की बैटरी और जल्दी खत्म होती है, क्योंकि इसके लिए ज्यादा प्रोसेसिंग पावर चाहिए होती है. इसके अलावा, फोन ब्राइटेनेस की वजह से भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
ये भी पढ़ें-
iOS 26 यूज करने में नहीं आया मजा? ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, जानें हर स्टेप














2 thoughts on “Instagram Tips: एक घंटे रील्स देखने से कितनी डिस्चार्ज होती है फोन की बैटरी? 99% लोगों को नहीं पता होगा जवाब”