Whatsapp New Features: WhatsApp आज दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग रोज़ाना करते हैं. मैसेजिंग, वॉइस और वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ कंपनी लगातार नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है, ताकि यूजर्स का अनुभव और बेहतर हो सके. अब कंपनी एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसे खासतौर पर ग्रुप चैट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
नया फीचर देगा ज्यादा कंट्रोल
फीचर ट्रैकर WABetaInfo की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, Android के लिए WhatsApp Beta वर्जन 2.25.27.1 में एक नया ऑप्शन देखने को मिला है. इस ऑप्शन का नाम है Mute @everyone. इसकी मदद से यूजर्स अपने ग्रुप चैट में आने वाले @मेंशन नोटिफिकेशन्स को म्यूट कर सकेंगे.
अब तक ऐसा होता था कि ग्रुप चैट में किसी भी यूजर को मेंशन करने पर नोटिफिकेशन हर हाल में फोन पर पहुंचता था. लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स चाहें तो इन नोटिफिकेशन्स को बंद कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद काम का साबित होगा, जिन्हें बड़े ग्रुप्स में लगातार पिंग किया जाता है और बार-बार नोटिफिकेशन आने से परेशानी होती है.
iOS यूजर्स के लिए भी नए फीचर्स
दिलचस्प बात यह है कि WhatsApp ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए भी एक खास फीचर लॉन्च किया था, जिसका नाम है Notification Reminder. इसके जरिए कोई भी जरूरी मैसेज मिस नहीं होगा, क्योंकि आप किसी भी मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट्स में काम करता है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
यूजर्स को क्या होगा फायदा
ग्रुप चैट्स में अक्सर यूजर्स को बार-बार नोटिफिकेशन्स से दिक्कत होती है. खासतौर पर बड़े ग्रुप्स में लोग अक्सर @everyone का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सभी को नोटिफिकेशन मिलता है. नए Mute @everyone फीचर से उन यूजर्स को राहत मिलेगी, जो काम के दौरान या व्यक्तिगत कारणों से लगातार नोटिफिकेशन्स से परेशान हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-











