आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

नए Online Fraud से सावधान! ‘I’m Not a Robot’ पर क्लिक करते ही गायब हो जाएगी जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें

On: October 8, 2025 4:11 AM
Follow Us:
fake captcha phishing scam online fraud cybersecurity tips password protection prevention
---Advertisement---

Captcha Online Fraud: इंटरनेट पर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है और साइबर अपराधियों के तरीके भी हर दिन बदल रहे हैं. कभी जो चीज सुरक्षा के लिए बनाई गई थी, जैसे- ‘I’m Not a Robot’ वाला कैप्चा टिक, अब वही लोगों के लिए खतरे का जरिया बन गई है. अपराधी फिशिंग स्कैम के जरिए यूजर्स को नकली वेबसाइट पर भेजकर उनकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं.

नकली कैप्चा पेज बनाना अब आसान

आजकल कोई भी व्यक्ति Vercel, Netlify या अन्य मुफ्त होस्टिंग प्लेटफॉर्म की मदद से कुछ ही मिनटों में दिखने में प्रोफेशनल जैसी वेबसाइट बना सकता है. AI टूल्स की मदद से पेज का डिजाइन, टेक्स्ट और सुरक्षा अलर्ट इतने असली लगते हैं. इससे यूजर को शक तक नहीं होता. पहले जहां फिशिंग करना मुश्किल था, अब थोड़ी-बहुत टेक्निकल जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसे कर सकता है.

साइबर अपराधियों की चाल

साइबर अपराधी नकली पेज पर पासवर्ड रीसेट, डिलीवरी अपडेट, सिक्योरिटी वेरिफिकेशन या बैंक अलर्ट जैसे मैसेज दिखाकर यूजर का भरोसा जीत लेते हैं. जैसे ही यूजर फॉर्म भरता है, उसका ईमेल, पासवर्ड, बैंक डिटेल या अन्य निजी जानकारी चोरी हो जाती है.

कैसे रहें सुरक्षित?

  • सतर्क रहना ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका है.
  • किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी URL जरूर देखें.
  • यह वेरिफाई करें कि वेबसाइट https से शुरू हो और उसका डोमेन असली संस्था से मेल खाता हो.
  • बैंक या सरकारी जानकारी कभी भी किसी संदिग्ध लिंक पर न भरें.
  • हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें.
  • साथ ही, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल रखें, ताकि पासवर्ड लीक होने पर भी अकाउंट सुरक्षित रहे.
  • ब्राउजर और सिक्योरिटी टूल्स को नियमित रूप से अपडेट करें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या ईमेल को तुरंत CERT-In या संबंधित कंपनी को रिपोर्ट करें.

इन सवालों के जवाब जानना जरूरी

1. नकली कैप्चा पेज क्या है?

जवाब: नकली कैप्चा पेज एक फेक वेबसाइट होती है जो असली कैप्चा जैसी दिखती है. इसे साइबर अपराधी यूजर्स को फंसाने और उनकी निजी जानकारी चुराने के लिए बनाते हैं.

2. नकली कैप्चा पेज कैसे तैयार किया जाता है?

जवाब: Vercel, Netlify जैसे फ्री होस्टिंग प्लेटफॉर्म और AI टूल्स की मदद से कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में दिखने में प्रोफेशनल नकली पेज बना सकता है.

3. साइबर अपराधी इस पेज का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

जवाब: अपराधी पासवर्ड रीसेट, बैंक अलर्ट, डिलीवरी अपडेट या सिक्योरिटी वेरिफिकेशन जैसे मैसेज दिखाकर यूजर का भरोसा जीतते हैं. जैसे ही यूजर फॉर्म भरता है, उसकी निजी जानकारी चोरी हो जाती है.

4. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए क्या सावधानियाँ रखें?

जवाब: किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले URL जरूर जांचें. वेबसाइट का एड्रेस https से शुरू होना चाहिए. उसका डोमेन असली संस्था से मेल खाता हो. बैंक या सरकारी जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर ही भरें.

5. पासवर्ड लीक होने की स्थिति में क्या करें?

जवाब: टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल रखें ताकि अकाउंट सुरक्षित रहे. ब्राउजर और सिक्योरिटी टूल्स को अपडेट रखें. किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या ईमेल को CERT-In या संबंधित कंपनी को तुरंत रिपोर्ट करें.

ये भी पढ़ें-

Amazon Festive Sale 2025: कीमत कम लेकिन बेहतरीन फीचर्स के साथ इन स्मार्टफोन्स को खरीदने का मौका! इतनी सस्ती मिल रही डील

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “नए Online Fraud से सावधान! ‘I’m Not a Robot’ पर क्लिक करते ही गायब हो जाएगी जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें”

Leave a Comment