आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Nokia की याद दिलाता है ये धांसू स्मार्टफोन, सिर्फ 3,999 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स

On: October 8, 2025 4:57 AM
Follow Us:
hmd touch 4g nokia look hybrid phone 3 2 inch touch 4g 2mp camera budget phone features specs and more details inside
---Advertisement---

HMD Touch 4G Phone Launched: HMD ग्लोबल ने भारत में नया बजट हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च कर दिया है. यह फोन 4,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है और इसमें फीचर्स की लंबी लिस्ट है, जो इसे बेसिक स्मार्टफोन से अलग बनाती है. फोन का डिजाइन नोकिया स्टाइल में है, जो पुराने नोकिया फोन्स की याद दिलाता है.

पहला हाइब्रिड फोन बना HMD Touch 4G 

HMD Touch 4G को भारत में पहले हाइब्रिड फोन के तौर पर पेश किया गया है. यह फोन RTOS टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 3.2 इंच की QVGA टचस्क्रीन के साथ आता है. फोन में डुअल सिम सपोर्ट (नैनो + नैनो), 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा फ्लैश के साथ और 0.3MP (VGA) फ्रंट कैमरा है, जो वीडियो कॉल के लिए बेहद खास है.

64MB RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज

इसमें 64MB RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यूजर इसे सियान और डार्क ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 1950mAh बैटरी है और यह USB टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 30 घंटे तक चल सकती है.

HMD Touch 4G के मुख्य स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 3.2-इंच QVGA टच स्क्रीन
  • प्रोसेसर: यूनिसोक T127
  • RAM/Storage: 64MB RAM, 128MB स्टोरेज, 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड एक्सपेंडेबल
  • कैमरा: 2MP रियर कैमरा (फ्लैश के साथ), 0.3MP VGA फ्रंट कैमरा
  • ऑडियो: 3.5mm जैक, एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE CAT4, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Beidou
  • OS: RTOS टच
  • डुअल सिम: नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी
  • बैटरी: 1950mAh, USB टाइप-C, IP52 रेटिंग

HMD Touch 4G उन यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प है, जो स्मार्टफोन के बेसिक फीचर्स चाहते हैं और नोकिया स्टाइल डिजाइन पसंद करते हैं.

इन 5 सवालों के जवाब जानना जरूरी

1. HMD Touch 4G का मुख्य फीचर क्या है?

जवाब: यह भारत में लॉन्च हुआ पहला हाइब्रिड फोन है, जो नोकिया लुक में है और RTOS टच OS पर चलता है.

2. HMD Touch 4G की स्क्रीन और कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

जवाब: फोन में 3.2 इंच की QVGA टच स्क्रीन है. इसमें 2MP रियर कैमरा (फ्लैश के साथ) और 0.3MP VGA फ्रंट कैमरा है.

3. HMD Touch 4G की मेमोरी और स्टोरेज कैसा है?

जवाब: फोन में 64MB RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

4. HMD Touch 4G की बैटरी और चार्जिंग फीचर्स क्या हैं?

जवाब: इसमें 1950mAh की बैटरी है और USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 30 घंटे तक चल सकती है.

5. HMD Touch 4G कौन-कौन से कनेक्टिविटी फीचर्स देता है?

जवाब: फोन में 4G LTE CAT4, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Beidou और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-

नए Online Fraud से सावधान! ‘I’m Not a Robot’ पर क्लिक करते ही गायब हो जाएगी जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Nokia की याद दिलाता है ये धांसू स्मार्टफोन, सिर्फ 3,999 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स”

Leave a Comment