Kawasaki New Bike: जापान की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki एक बार फिर अपनी क्लासिक सीरीज़ KLE को बाजार में वापसी कराने जा रही है. खबर है कि कंपनी EICMA 2025 (मिलान, इटली) में अपनी नई KLE 500 एडवेंचर बाइक से पर्दा उठाएगी. इस सीरीज़ की पहली बाइक Kawasaki KLE500 साल 1991 में लॉन्च हुई थी जिसे हल्के ऑफ-रोडिंग और लंबी टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया था. साल 2007 में बंद होने के बाद, करीब दो दशक बाद अब यह नाम फिर से वापसी कर रहा है.
Kawasaki: नया डिजाइन और दमदार ऑफ-रोड लुक
पिछले साल के EICMA शो में कंपनी ने इस बाइक का एक टीज़र मॉडल दिखाया था जिसमें 21-इंच का फ्रंट व्हील और पैरेलल-ट्विन इंजन साफ दिखाई दे रहा था. हाल ही में Kawasaki ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें बाइक को ऑफ-रोड ट्रैक पर चलते हुए दिखाया गया है. इससे यह साफ है कि नई KLE 500 को एक रैली-स्टाइल डुअल-स्पोर्ट बाइक के रूप में तैयार किया जा रहा है जो एडवेंचर लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.
इंजन और परफॉर्मेंस
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इस बाइक में Ninja 500 वाला 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा. यह इंजन करीब 45-46 बीएचपी पावर और 42-43 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन स्मूथ और पावरफुल राइडिंग अनुभव देने में सक्षम होगा. परफॉर्मेंस के मामले में यह Honda NX500 के करीब होगी.
चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
KLE 500 को मजबूत 21-इंच वायर-स्पोक्ड व्हील्स के साथ पेश किया जाएगा. इसमें आगे USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रिलोड एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है. ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें ट्यूब्ड ड्यूल-पर्पज़ टायर्स होंगे.
ब्रेकिंग के लिए कंपनी Nissin कैलिपर के साथ सिंगल-डिस्क फ्रंट ब्रेक देगी. साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती हैं.
डिजाइन और राइडिंग कम्फर्ट
डिजाइन के मामले में यह बाइक पूरी तरह रैली से प्रेरित होगी. इसमें टॉल विंडस्क्रीन, लाइटवेट बॉडी, और दाईं ओर लो-स्लंग एग्जॉस्ट मिलेगा. बाइक की एर्गोनॉमिक्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि राइडर को अप-राइट राइडिंग पोज़िशन और लंबी दूरी की यात्रा में पूरा आराम मिल सके.
लॉन्च और कीमत की संभावना
Kawasaki ने संकेत दिए हैं कि यह बाइक EICMA 2025 (नवंबर) में पेश की जाएगी और भारत में इसका लॉन्च 2026 तक हो सकता है. भारतीय बाजार में यह बाइक Royal Enfield Himalayan 450 और Honda NX500 को कड़ी टक्कर देगी. अगर कंपनी इसे CKD यूनिट के रूप में लाती है तो इसकी कीमत लगभग ₹5.5 से ₹6 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है. वहीं अगर इसे CBU मॉडल के रूप में आयात किया गया तो कीमत और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें:












1 thought on “Kawasaki ला रही है नई एडवेंचर बाइक, Royal Enfield Himalayan 450 को देगी सीधी टक्कर”