Mahindra Bolero Facelift: भारत की सड़कों पर पिछले दो दशकों से राज कर रही Mahindra Bolero अब एक नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लौट आई है. Mahindra & Mahindra Ltd. ने हाल ही में नई Bolero और Bolero Neo Facelift को लॉन्च किया है, जो न सिर्फ पहले से ज्यादा प्रीमियम दिखती हैं, बल्कि अब इनमें मॉडर्न फीचर्स और बेहतर कम्फर्ट भी जोड़ा गया है. नई Bolero की शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख, जबकि Bolero Neo की कीमत ₹8.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टॉप वेरिएंट्स Bolero B8 और Bolero Neo N11 की कीमत ₹9.99 लाख तक जाती है.
Mahindra: 25 साल की विरासत अब नए रूप में
Mahindra Bolero ने हमेशा अपनी मजबूती, भरोसेमंद प्रदर्शन और लो-मेंटेनेंस नेचर से लोगों का दिल जीता है. अब तक 16 लाख से ज्यादा ग्राहक इस SUV के मालिक बन चुके हैं. महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के CEO नलिनीकांत गल्लगुंटा ने कहा, “Bolero ने समय की हर परीक्षा को पार किया है. नई Bolero रेंज को हमने भारत के बदलते युवाओं और उनके मॉडर्न लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार किया है.”
New Mahindra Bolero: पहले से ज्यादा रफ एंड स्टाइलिश
नया Bolero मॉडल अपने पुराने रग्ड नेचर को बरकरार रखते हुए अब अधिक बोल्ड लुक के साथ आता है. इसमें नया फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप्स, और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. साथ ही नया Stealth Black कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है.
इंटीरियर अब पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस होता है. इसमें 17.8 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट सीटें, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल हैं. नई RideFlo टेक्नोलॉजी के चलते इसकी राइड क्वालिटी और हैंडलिंग में काफी सुधार हुआ है.
इंजन की बात करें तो इसमें वही भरोसेमंद mHAWK75 इंजन दिया गया है, जो 55.9 kW पावर और 210 Nm टॉर्क पैदा करता है जो शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.
नई Bolero Neo: मॉडर्न डिजाइन के साथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी
अगर आप ऐसी SUV चाहते हैं जिसमें शहर का स्टाइल और ऑफ-रोड ताकत दोनों हों, तो Bolero Neo आपके लिए सही विकल्प है. इसका नया फ्रंट ग्रिल, डार्क मेटैलिक R16 अलॉय व्हील्स, और नए कलर ऑप्शन जैसे Jeans Blue और Concrete Grey इसे अधिक मॉडर्न लुक देते हैं.
अंदर की ओर, इसका इंटीरियर Lunar Grey और Mocha Brown थीम में आता है. इसमें लेदरेट सीटें और 22.8 सेमी का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो रियर-व्यू कैमरा को भी सपोर्ट करता है.
यह SUV mHAWK100 इंजन से लैस है, जो 73.5 kW पावर और 260 Nm टॉर्क देता है. इसके साथ Mahindra Multi-Terrain Technology (MTT) दी गई है, जो खराब सड़कों पर भी राइड को स्मूथ बनाती है.
साथ ही, इसका RideFlo Tech, MTV-CL और FDD सस्पेंशन सेटअप राइड को और भी ज्यादा स्टेबल और कम्फर्टेबल बनाते हैं.
क्यों खास है यह नया अपडेट?
महिंद्रा ने Bolero और Bolero Neo दोनों को इस तरह अपडेट किया है कि यह पुराने ग्राहकों की जरूरतें पूरी करते हुए नए जेनरेशन के खरीदारों को भी आकर्षित करें. अब इनमें टचस्क्रीन सिस्टम, लेदरेट इंटीरियर, बेहतर सेफ्टी, और राइडिंग कम्फर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Renault Kwid के नए एडिशन ने मारी एंट्री, जानिए कौन-कौन से नए फीचर्स ने मचाया तहलका












1 thought on “Mahindra ने इस कार के दो नए मॉडल किए लॉन्च, अब पहले से ज्यादा दमदार, मॉडर्न और स्टाइलिश, जानें कीमत और फीचर्स”