Android 16 in Motorola Smartphones: स्मार्टफोन ब्रांड Motorola ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए Android 16 का स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. जून में बीटा वर्जन लॉन्च करने के बाद इसका स्थिर (Stable) वर्जन अब जारी कर दिया गया है. इस अपडेट में बेहतर कस्टमाइजेशन, परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट और कई नए फीचर्स शामिल हैं. कंपनी का पहला स्मार्टफोन जो Android 16 के स्टेबल अपडेट को पाने वाला बना है, वह है Motorola Edge 60 Pro. इस फोन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी ने यह अपडेट Edge सीरीज और Moto G सीरीज के अन्य मॉडलों के लिए भी जारी करना शुरू किया है.
इन Motorola फोनों को मिल रहा है Android 16 अपडेट
- Motorola Edge 60 Pro
- Motorola Edge 60 Fusion
- Motorola Edge 50 Fusion
- Motorola Moto G (2025)
अगर आपके पास ऊपर दिए गए फोनों में से कोई मॉडल है, तो आपको जल्द ही नया Android 16 अपडेट मिल सकता है. हालांकि Motorola की ओर से अभी तक आधिकारिक रोलआउट टाइमलाइन जारी नहीं की गई है.
यूजर्स को इस बात की उम्मीद
पिछले साल Motorola ने अपने कई फोनों के लिए एक्सटेंडेड सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट देने की घोषणा की थी. ऐसे में यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी इस बार अपडेट रोलआउट को लेकर अधिक ट्रांसपैरेंसी दिखाएगी. Motorola उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी विस्तृत जानकारी शेयर करेगी.
तीन जरूरी बातें जो आपको जाननी चाहिए
1. Motorola ने Android 16 का स्टेबल अपडेट कब जारी किया?
जवाब: सबसे पहले Motorola Edge 60 Pro को Android 16 का स्टेबल अपडेट मिला है. इसके बाद अन्य Edge और G सीरीज फोनों में भी अपडेट जारी किया जा रहा है.
2. क्या सभी Motorola यूजर्स को तुरंत अपडेट मिलेगा?
जवाब: नहीं, अपडेट फेज़-वाइज रोलआउट किया जा रहा है. यानी कुछ यूजर्स को तुरंत अपडेट मिलेगा, जबकि अन्य को कुछ हफ्तों का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
3. Motorola ने सॉफ्टवेयर सपोर्ट को लेकर क्या वादा किया है?
जवाब: कंपनी ने पहले ही यह घोषणा की थी कि वह अपने कई मॉडलों को एक्सटेंडेड OS और सिक्योरिटी अपडेट देगी, यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि Motorola आने वाले समय में रोलआउट टाइमलाइन को और पारदर्शी बनाएगी.
ये भी पढ़ें-
IMC 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा खास?








