आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Jio यूजर्स को दीवाली गिफ्ट! 349 रुपये के फेस्टिव गोल्ड प्लान में डेटा, फ्री Hotstar के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

On: October 11, 2025 4:30 PM
Follow Us:
Reliance Jio Festive Rs. 349 Recharge Plan with Data, Calls, JioHotstar & JioAICloud
---Advertisement---

Reliance Jio Rs 349 Recharge Plan: रिलायंस जियो ने दीवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए स्पेशल गिफ्ट पेश किया है. कंपनी ने 349 रुपये के फेस्टिव रिचार्ज प्लान के जरिए यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और कई प्रीमियम सर्विसेज का बेहतरीन पैक दिया है. यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो त्योहार के इस सीजन में एक्स्ट्रा फायदे उठाना चाहते हैं.

प्लान की खास बातें

इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है. यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी इसमें शामिल है. यानी एक ही प्लान में डेटा, कॉलिंग और मैसेजिंग का पूरा पैक.

गोल्ड इन्वेस्टमेंट और बोनस

कंपनी ने इस प्लान के साथ जियो होम का फ्री ट्रायल भी दिया है, जिसमें यूजर्स को होम इंटरनेट, स्मार्ट डिवाइसेज और एंटरटेनमेंट सर्विसेज का पूरा पैक एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा, JioHotstar का 3 महीने का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, वेब सीरीज और प्रीमियम कंटेंट का आनंद बिना एक्स्ट्रा चार्ज के लिया जा सकता है.

JioAICloud स्टोरेज

त्योहारों में फोटो और वीडियो का स्टोरेज चिंता का विषय न बने, इसके लिए JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज भी उपलब्ध है. यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट, फाइल्स और मीडिया को सुरक्षित रूप से क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. इस 349 रुपये वाले फेस्टिव प्लान में ढेरों फायदे मिलने की वजह से यह यूजर्स के लिए दीवाली को और भी खास और शुभ बना सकता है.

ये भी पढ़ें-

Sim Card Rules 2025: लाखों का जुर्माना और जेल की सजा! सिम कार्ड से जुड़ा ये नियम अभी नहीं जाना तो होगा बड़ा नुकसान

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “Jio यूजर्स को दीवाली गिफ्ट! 349 रुपये के फेस्टिव गोल्ड प्लान में डेटा, फ्री Hotstar के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स”

Leave a Comment