Akash Ambani Ferrari: मुंबई के ताज महल पैलेस होटल के बाहर हाल ही में एक खास नज़ारा देखने को मिला जब आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता को लेकर एक चमचमाती लाल रंग की फेरारी एसयूवी में रवाना होते नज़र आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Akash Ambani Ferrari: ताज होटल में किया ब्रेकफास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल मुंबई के प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल, कोलाबा में ब्रेकफास्ट के बाद बाहर निकला. यह होटल अरब सागर और गेटवे ऑफ इंडिया के खूबसूरत नज़ारों के लिए मशहूर है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाश और श्लोका होटल से बाहर निकलते हुए एक-दूसरे का हाथ थामे हुए अपनी फेरारी की ओर बढ़ते हैं.
आकाश इस दौरान सफेद शर्ट और सफेद शॉर्ट्स में नजर आए, जबकि श्लोका ने लाल को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और उनके बाल एक सिंपल पोनीटेल में बंधे थे. होटल के बाहर भारी सिक्योरिटी मौजूद थी क्योंकि यह इलाका अंबानी परिवार के घर एंटीलिया (Altamount Road) से ज्यादा दूर नहीं है.
आकाश अंबानी की शानदार लाल फेरारी
33 वर्षीय आकाश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं जिनकी कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर से अधिक है. आकाश के पास Ferrari Purosangue SUV है जो Ferrari का पहला चार-दरवाज़ों वाला मॉडल और अब तक का सबसे लग्ज़री वर्शन माना जाता है.
कितनी है कीमत
भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी परिवार भारत का एकमात्र ऐसा परिवार है जिसके पास दो Ferrari Purosangue SUVs हैं, दोनों ही Rosso Portofino (लाल) रंग में.
Ferrari Purosangue: धांसू हैं फीचर्स
फेरारी का यह मॉडल प्रदर्शन और आराम दोनों का बेहतरीन संगम है. इसमें लगा है 6.5-लीटर V12 पेट्रोल इंजन, जो 725 हॉर्सपावर और 716 एनएम टॉर्क पैदा करता है. यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किमी/घंटा से भी ज्यादा है.
कार में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स, और फोर-व्हील स्टीयरिंग जैसी तकनीकें दी गई हैं, जो इसे पारंपरिक एसयूवी से अलग बनाती हैं. वहीं इसका वजन वितरण (49:51) इसे लगभग स्पोर्ट्स कार जैसी हैंडलिंग देता है. इसके अलावा, यह Ferrari का पहला मॉडल है जिसमें Hill Descent Control फीचर भी दिया गया है जो ऊंचाई से उतरते समय कार को बेहतर कंट्रोल देता है.
भले ही Ferrari Purosangue एक SUV के रूप में लॉन्च की गई हो लेकिन यह असल में स्पोर्ट्स कार के रोमांच को बरकरार रखती है. जब आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका के साथ इस कार में बैठे नज़र आए तो यह साफ था कि उनके लिए यह सिर्फ एक ड्राइव नहीं बल्कि स्टाइल और क्लास का परफेक्ट मेल था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब शहर की एक और ग्लैमरस सुबह की झलक बन चुका है.
ये भी पढ़ें:
Maruti Suzuki e-Vitara: दिसंबर में लॉन्च होगी कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV, जानिए अब तक की सभी डिटेल्स














1 thought on “Akash Ambani Ferrari: आकाश अंबानी की लाल फेरारी ने जीता लोगों का दिल, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे आपके होश”