आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

7 हजार से सस्ता Smart TV, सिर्फ 6,100 रुपये में रेफ्रिजरेटर! Flipkart Diwali Sale में जानें क्या क्या मिल रहा सस्ता

On: October 13, 2025 1:15 PM
Follow Us:
Flipkart Big Bang Diwali Sale 2025 – Discounts on Smart TVs, Washing Machines, Refrigerators with Bank Offers
---Advertisement---

Flipkart पर Flipkart Big Bang Diwali Sale शुरू हो गई है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान से लेकर होम एप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. आज हम आपको स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर पर मिलने वाले कुछ खास डील के बारे में आपको बताएंगे. आप ई-कॉमर्स साइट पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से भी भारी छूट पा सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं. आइए, फ्लिपकार्ट Big Bang Diwali सेल पर मिलने वाली डील और ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Midea 6.5 kg 5 Star Semi Automatic Top Load Washing Machine

फ्लिपकार्ट पर Midea 6.5 kg 5 Star Semi Automatic Top Load Washing Machine को 6,790 रुपये में लिस्ट किया गया है. अगर आप एसबीआई डेबिट कार्ड से ऑर्डर करते हैं तो ट्रांजेक्शन पर 10% डिस्काउंट मिल जाएगा यानी आपको 750 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसके बाद इसकी कीमत 6,111 रुपये हो जाएगी.

Beston 32 inch HD Ready LED Smart TV

फ्लिपकार्ट सेल में Beston 32 inch HD Ready LED Smart TV को 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. अगर पर एसबीआई डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 750 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसके बाद इसकी कीमत 6,299 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा टीवी देने पर 2 हजार रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं. हालांकि, ये बचत आपके एक्सचेंज में दिए गए टीवी की कंडीशन पर निर्भर करता है.

Thomson Alpha 40 inch Smart Linux TV

फ्लिपकार्ट पर Thomson Alpha 40 inch Smart Linux TV को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% छूट (1,250 रुपये तक) पा सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 10,799 रुपये हो जाएगी.

CANDY 165 L Direct Cool Single Door 1 Star Refrigerator

फ्लिपकार्ट पर CANDY 165 L Direct Cool Single Door 1 Star Refrigerator 9,890 रुपये में मिल रहा है. वहीं, SBI डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% छूट (750 रुपये तक) छूट मिल सकती है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 9,140 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Jio यूजर्स को दीवाली गिफ्ट! 349 रुपये के फेस्टिव गोल्ड प्लान में डेटा, फ्री Hotstar के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment