चीन से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल, यहां 82 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपने पीठ दर्द को ठीक करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. महिला को लंबे समय से हर्नियेटेड डिस्क की समस्या थी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द रहता था. कई महीनों तक इलाज कराने के बाद भी तकलीफ कम नहीं हुई तो उन्होंने लोककथा पर भरोसा किया और आठ जिंदा मेंढक निगल डाले.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को किसी ने कह दिया था कि अगर जिंदा मेंढक खा लिए जाएं तो पीठ का दर्द कम हो सकता है. इसी सलाह को अपनाते हुए उन्होंने अपने परिवार से मेंढक पकड़कर लाने को कहा. जब महिला ने मेंढक खाए तो शुरुआत में सब नॉर्मल लगा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, वैसे-वैसे पेट में दर्द तेज होता गया. हालत इतनी बिगड़ी कि चलना फिरना मुश्किल हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
मेंढक निगलने के बाद अस्पताल पहुंची महिला
अस्पताल पहुंचने पर महिला के बेटे ने डॉक्टरों को पूरा मामला बताया. उसने कहा, “मेरी मां ने आठ जिंदा मेंढक निगल लिए थे, अब उन्हें इतना तेज दर्द है कि वह चल भी नहीं पा रही हैं.” यह सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. जांच के बाद पता चला कि मेंढक खाने की वजह से महिला के पाचन तंत्र को भारी नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं, जिंदा मेंढक के साथ स्पार्गनम नाम का परजीवी उनके शरीर में घुस गया. इसकी वजह से उसकी सेहत और बिगड़ गई. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की आंतों में इन्फेक्शन फैल गया था. यह स्थिति अक्सर खून से जुड़ी बीमारियों का संकेत देती है.
डॉक्टरों की मदद से बची महिला की जान
डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया, जिसके बाद उनकी जान बच पाई. लोककथा पर आधारित विश्वास की वजह से महिला की जान खतरे में पड़ गई. करीब एक हफ्ते तक डॉक्टरों ने महिला की देखभाल की. रे-धीरे उनकी हालत में सुधार हुआ और आखिरकार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें-
Meta AI की नई आवाज बनीं दीपिका पादुकोण, अब WhatsApp और Instagram पर सुनाई देगी उनकी वॉइस











