आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Oppo ने लॉन्च किए Find X9 Pro और Find X9, दमदार कैमरा और नए ColorOS 16 का मिलेगा सपोर्ट

On: October 17, 2025 4:37 AM
Follow Us:
Find X9 Pro, Find X9 Launched in China
---Advertisement---

Find X9 Pro, Find X9 Launched in China: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने Find X9 Pro, Find X9 लॉन्च कर दिए हैं. ओप्पो के ये दोनों फोन दमदार कैमरे और जबरदस्त फीचर्स के साथ आए हैं. ओप्पो ने इस फोन को फिलहाल चीनी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. इन्हें  28 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. ओप्पो ने इस प्रीमियम फोन के साथ-साथ ColorOS 16 को भी पेश किया है. ये Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

Oppo Find X9 Pro, Find X9 के फीचर्स

Find X9 Pro में 6.78 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. वहीं, Find X9 में 6.59 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलता है. दोनों फोन 1,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं. इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में ProXDR, HDR, HDR10+, Dolby Vision जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं.

ओप्पो के इन दोनों प्रीमियम फोन को MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ लैस किया गया है. इनमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. ये दोनों फोन  Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करता है. खास बात ये भी है कि एआई बेस्ड प्रोडक्टिविटी और इमेजिंग टूल्स दिए हैं. दोनों फोन के बैक में  ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है.

Oppo Find X9 का कैमरा कैसा है?

Oppo Find X9 के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है. वहीं, 50MP का पेरीस्कोप और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिल जाता है. सेल्फी और कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा.

Find X9 Pro का कैमरा कैसा है?

Find X9 Pro के बैक में 50MP का मेन और 200MP का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही फोन में 50MP का तीसरा टेलीफोटो सेंसर मिलेगा. वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा मिलेगा.

Oppo Find X9, Find X9 Pro की बैटरी कैसी है?

ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो में 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Find X9 में 7,025mAh की बैटरी मिलेगी. ये दोनों स्मार्टफोन्स 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं. फोन में P66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. हालांकि, कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत अभी नहीं बताई है.

Android 16 पर आधारित नया सिस्टम

Oppo ने इन फोन्स के साथ नया ColorOS 16 पेश किया है, जो AI और स्मार्ट कस्टमाइजेशन फीचर्स पर फोकस करता है. यूजर्स को स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतरीन बैटरी मैनेजमेंट का अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

Meta AI की नई आवाज बनीं दीपिका पादुकोण, अब WhatsApp और Instagram पर सुनाई देगी उनकी वॉइस

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “Oppo ने लॉन्च किए Find X9 Pro और Find X9, दमदार कैमरा और नए ColorOS 16 का मिलेगा सपोर्ट”

Leave a Comment