Baaghi-4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर असरदार साबित नहीं हुई थी. इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जानते हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज की गई है और आप इसे कहां देख सकते हैं.
‘बागी 4’ ओटीटी पर कहां हुई रिलीज?
इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ने 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. फिल्म के ट्रेलर को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुई. ये फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई. बागी सीरीज की पिछली तीन फिल्मों को छोड़ दी जाए तो ‘बागी 4’ दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी.
इस फिल्म को जिन लोगों ने थियेटर में नहीं देखा है, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. हालांकि, अभी ये रेंट पर अवेलेबल है. प्राइम वीडियो यूजर्स 31 अक्टूबर से इसे बिना रेंट के देख सकते हैं.
‘बागी 4’ के स्टारकास्ट
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज़ कौर संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. इसे ए. हर्ष ने निर्देशित किया है.
बागी-4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बागी 4 को दर्शकों से खास प्यार नहीं मिल पाया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बेअसर साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में केवल 47.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, विदेशी बाजारों में इस फिल्म ने सिर्फ 9.96 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसे में इस फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ 66.39 करोड़ रुपये तक सिमट कर रह गई.
ये भी पढ़ें-
Netflix पर छाई ये सीरीज! दो महीने से टॉप-10 में दबदबा, थ्रिल और सस्पेंस का जबरदस्त मेल












1 thought on “बड़े पर्दे पर रही फ्लॉप, अब OTT पर रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’, जानें कब और कहां देख सकते हैं?”