आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

सिर्फ 599 रुपये में रॉकेट की स्पीड वाला इंटरनेट, Disney+ Hotstar और ₹17K का AI टूल भी फ्री, इस कंपनी का धांसू ऑफर

On: October 23, 2025 4:58 AM
Follow Us:
girl looking at phone
---Advertisement---

महंगाई के इस दौर में अगर आपको कोई मात्र 599 रुपये में सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड, Disney+ Hotstar जैसे प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स और 17 हजार रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन और 350 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस मिल जाए तो शायद ही यकीन हो, लेकिन यह पूरी तरह सच है. दरअसल, दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ये प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स की जरूरतों का खास ध्यान रखा गया है. आइए, इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Airtel का 599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान आपके लिए बेस्ट प्लान हो सकता है. इसमें आपको 30 Mbps की अच्छी इंटरनेट स्पीड मिल जाती है. साथ में आपको Disney+ Hotstar समेत 20 से ज्यादा  OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है और 350 से भी ज्यादा टीवी चैनल (HD सहित) भी इस प्लान के साथ शामिल है. एयरटेल का ये प्लान उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो लोग टीवी और ओटीटी दोनों देखना पसंद करते हैं. इसमें मात्र 599 रुपये में इतने सारे फीचर्स ग्राहकों के लिए बेहद खास हैं.

Wifi Router भी बिलकुल फ्री

अगर आप इस प्लान को लगातार 6 महीने तक इस्तेमाल करते हैं तो Airtel की तरफ से आपको फ्री Wifi राऊटर दिया जाएगा. यानी आपको राउटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, Airtel के ब्रॉडबैंड इंस्टॉलेशन की नॉर्मल की कीमत करीब 1500 रुपये है, लेकिन कंपनी इस पर भी डिस्काउंट देती है. इसलिए अगर आप नया कनेक्शन या प्लान लेने की सोच रहे हैं तो Airtel के ऑफिशियल स्टोर या वेबसाइट पर चल रहे ऑफर्स को चेक कर सकते हैं.

कौन-कौन से OTT प्लेटफॉर्म्स फ्री मिलते हैं?

Airtel के 599 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar के साथ साथ SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now, Hoichoi, ManoramaMax का एक्सेस फ्री मिलता है.

17,000 की कीमत वाला Perplexity Pro फ्री

इस प्लान के साथ 17,000 की कीमत वाला Perplexity Pro फ्री मिलता है. यह AI-पावर्ड सर्च और आंसर इंजन है, जिसकी मदद से यूजर्स रियल टाइम में अच्छी रिसर्च कर पाएंगे और इसके जवाब भी तुरंत पा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

ChatGPT Atlas AI कैसे करें इस्तेमाल? जानिए डिवाइस सपोर्ट से डाउनलोड तक सभी जरूरी बातें

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “सिर्फ 599 रुपये में रॉकेट की स्पीड वाला इंटरनेट, Disney+ Hotstar और ₹17K का AI टूल भी फ्री, इस कंपनी का धांसू ऑफर”

Leave a Comment