WhatsApp आज के समय में ऐसा ऐप है, जो लगभग हर स्मार्टफोन में मौजूद है. लोग इसका इस्तेमाल पर्सनल चैटिंग से लेकर प्रोफेशनल कामों तक करते हैं. इसमें चैटिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉल और पैसे ट्रांसफर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब तक WhatsApp की एक बड़ी कमी यह थी कि किसी से चैट या कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना जरूरी होता था. कई बार हमें किसी व्यक्ति से सिर्फ एक बार बात करनी होती है, लेकिन नंबर सेव करने के बाद वह हमारी डीपी, स्टेटस और अन्य पर्सनल चीजें देख सकता था. अब WhatsApp ने इस परेशानी का समाधान निकाल दिया है. अब आप बिना नंबर सेव किए भी चैट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके 4 आसान तरीके.
1. खुद को नंबर भेजकर चैट शुरू करें
अगर आप बिना नंबर सेव किए किसी से चैट करना चाहते हैं, तो सबसे आसान तरीका है कि उसका नंबर खुद को चैट में भेज दें. फिर उस नंबर पर टैप करें. आपको ‘New Chat’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही उस नंबर के साथ आपकी चैट शुरू हो जाएगी.
2. वेब लिंक बनाकर करें चैट
आप बिना नंबर सेव किए लिंक के जरिए भी चैट कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल ब्राउजर (जैसे Google Chrome) में जाएं और टाइप करें https://wa.me/[फोन नंबर] यहां [फोन नंबर] की जगह उस व्यक्ति का पूरा मोबाइल नंबर डालें और कंट्री कोड (भारत के लिए +91) जरूर जोड़ें. उदाहरण: (https://wa.me/91995032593) अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, सीधे WhatsApp चैट खुल जाएगी.
3. Truecaller ऐप की मदद से करें चैट
अगर आपके फोन में Truecaller ऐप है, तो वहां से भी बिना नंबर सेव किए चैट की जा सकती है. ऐप खोलें और जिस नंबर से बात करनी है, उसे सर्च करें. उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा और उसके नाम के आगे WhatsApp का आइकन होगा. उस आइकन पर टैप करते ही चैट खुल जाएगी.
4. वॉयस कमांड से भेजें मैसेज
आप Google Assistant (Android) या Siri (iPhone) की मदद से भी मैसेज भेज सकते हैं. बस बोलें- “Hey Google, send a WhatsApp message to [फोन नंबर]’ इसके बाद असिस्टेंट आपसे मैसेज बोलने को कहेगा और आपका मैसेज तुरंत भेज दिया जाएगा.
इन चार तरीकों का इस्तेमाल करके अब आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी WhatsApp पर आसानी से चैट या मैसेज भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
रोमांस, थ्रिलर और इंटीमेट सीन से भरपूर हैं ये 4 फिल्में और सीरीज, बिना हेडफोन देखने की न करें गलती!








1 thought on “WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए चैट करना अब आसान! ये चार ट्रिक्स बदल देंगी आपका तरीका”