आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Netflix पर आते ही छाई ये हॉरर साइकोलॉजिकल फिल्म, एक-एक सीन मजेदार, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड

On: October 26, 2025 1:38 PM
Follow Us:
shaitaan vash level 2 hindi gujarati release
---Advertisement---

आपको फिल्म शैतान तो याद होगी. यह फिल्म गुजराती फिल्म वश का रीमेक थी. अब वश लेवल 2 थिएटर्स के बाद OTT पर भी रिलीज हो गई है. यह फिल्म Netflix पर 22 अक्टूबर को रिलीज हुई है. पहली फिल्म की घटनाओं के 12 साल बाद की यह कहानी अथर्व और उसकी बेटी आर्या के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अब भी काले जादू के प्रकोप से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाए हैं.

फिल्म में नया जादूगर राजनाथ रहस्यमयी घटनाओं और शक्तियों के माध्यम से सस्पेंस को और गहराई देता है. सीमित बजट के बावजूद फिल्म टेक्निकल रूप से मजबूत और कहानी के लिहाज से प्रभावशाली है. हालांकि इसका क्लाइमैक्स थोड़ा कमजोर लगता है, लेकिन वश लेवल 2 डर और रोमांच का एक वन टाइम वॉच अनुभव जरूर देती है.

क्या है फिल्म की स्टोरीलाइन?

वश लेवल 2 पहली फिल्म की घटनाओं के 12 साल बाद की कहानी है. अथर्व अपनी बेटी आर्या को काले जादूगर प्रताप के चंगुल से तो बचा लेता है. लेकिन वह अभी भी मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है.

अथर्व अपनी पत्नी और बेटे के खोने के सदमे से जूझ रहा है. अब अपनी बेटी की देखभाल में भावनात्मक रूप से टूट चुका है. इसी बीच, एक नया जादूगर राजनाथ एंट्री करता है. उसने कई स्कूली लड़कियों को अपने वश में कर लिया है.

पुलिस जांच करती है तो लड़कियां बताती हैं कि उनका स्वामी अथर्व से मिलना चाहता है. अथर्व को बुलाया जाता है. वह 12 साल पुरानी घटनाओं का सच बताता है. धीरे-धीरे पता चलता है कि राजनाथ प्रताप का अनुयायी है. वह उसकी काली शक्तियों को पाना चाहता है.

आखिर में अथर्व और राजनाथ के बीच भिड़ंत होती है. इसमें कई रहस्य सामने आते हैं. आर्या की स्थिति का असली कारण उजागर होता है. फिल्म के अंत में संकेत दिया गया है कि इसका तीसरा पार्ट भी बनाया जा सकता है. इसी सिलसिले में शैतान 2 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

क्या है फिल्म की कमजोर कड़ी?

कम बजट के बावजूद कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका क्लाइमैक्स है. कहानी जिस खौफ और रहस्य से आगे बढ़ती है, उसका अंत उतना प्रभावशाली नहीं लगता. अचानक खत्म होती कहानी दर्शकों को थोड़ा अधूरा अनुभव देती है. अगर फाइनल सीक्वेंस और मजबूत होता, तो यह फिल्म और भी असरदार बन सकती थी.

ये भी पढ़ें-

बॉलीवुड हीरोइनों से भी ज्यादा कमाती हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेज, नंबर 3 को देख दंग रह जाएंगे आप!

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Netflix पर आते ही छाई ये हॉरर साइकोलॉजिकल फिल्म, एक-एक सीन मजेदार, टॉप 10 में कर रही ट्रेंड”

Leave a Comment