भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने अपनी पॉपुलर Shark सीरीज में नया फोन Lava SHARK 2 4G लॉन्च कर दिया है. यह इस साल की शुरुआत में आए Shark मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इसे खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया है, जो कम बजट में एक पावरफुल और स्टाइलिश फोन चाहते हैं. ये फोन स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायती कीमत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है.
कैसा है डिस्प्ले और डिजाइन
Lava SHARK 2 4G में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका मतलब है कि वीडियो देखने, गेम खेलने या स्क्रॉलिंग के दौरान हर मूवमेंट बेहद स्मूद दिखाई देगा. फोन का डिजाइन स्लीक और मॉडर्न है, जो बजट रेंज में प्रीमियम लुक देता है.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
यह फोन UNISOC T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है, जो रोजमर्रा के कामों से लेकर हल्की-फुल्की गेमिंग तक आसानी से संभाल लेता है. फोन में 4GB RAM और 4GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन का ऑप्शन दिया गया है, यानी कुल 8GB तक RAM का फायदा मिलेगा. फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 2TB तक माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
Android 15 पर करता है काम
Lava SHARK 2 4G Android 15 पर काम करता है. कंपनी ने इसमें 1 मेजर Android अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है, जिससे यूजर्स को लंबी, सेफ और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.
कैसा है फोन का कैमरा
इस फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. कैमरा क्वालिटी इस प्राइस सेगमेंट में काफी बेहतर कही जा सकती है.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि, बॉक्स में 10W चार्जर ही शामिल है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दिनभर के हेवी यूज़ में भी साथ नहीं छोड़ेगी.
फोन के अन्य फीचर्स
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, ब्लूटूथ 5.2, डुअल 4G VoLTE, और USB Type-C पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.
कीमत और उपलब्धता
Lava SHARK 2 4G की कीमत ₹6,999 रखी गई है. यह फोन Eclipse Grey और Aurora Gold कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसकी बिक्री अक्टूबर से देशभर के सभी Lava रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. कंपनी ने इसमें भी अपना Free Service@Home प्रोग्राम शामिल किया है, जिसके तहत ग्राहक बिना किसी झंझट के घर बैठे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
OnePlus 15 और Ace 6 की आज होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स का हो गया खुलासा!








1 thought on “इस कंपनी ने बजट सेगमेंट में मचाया तहलका! सिर्फ 6 हजार रुपये में लॉन्च कर दिया धांसू फोन, जबरदस्त हैं फीचर्स”