दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus आज (27 अक्टूबर) को अपने यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही है. दरअसल, कंपनी आज चीन में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स- OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से ठीक पहले इन दोनों डिवाइसेज की कीमत और फीचर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है. आइए, इस दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.
OnePlus 15 की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट
लीक्स के मुताबिक, , OnePlus 15 का 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 4299 युआन (करीब ₹52,900) का हो सकता है. वहीं, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4899 युआन (करीब ₹60,300) तक जा सकती है. इस फोन का टॉप वेरिएंट 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 5399 युआन (करीब ₹66,500) में पेश किया जा सकता है.
OnePlus Ace 6 की संभावित कीमत
बात करें OnePlus Ace 6 की संभावित कीमत की तो कंपनी इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वर्जन को मार्केट में 3099 युआन (करीब ₹38,100) में और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल 3399 युआन (करीब ₹41,800) में उतार सकती है. इसके अलावा, , 12GB रैम + 256GB वाला वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है.
शानदार डिस्प्ले के साथ दमदार परफॉर्मेंस
OnePlus 15 में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 2772×1272 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देगा. इस फोन में 7300mAh की बैटरी मिलेगी. इससे यूजर्स को लंबा बैटरी बैकअप मिल सकता है.
कैमरा सेटअप भी बेहद खास
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी शामिल है. वहीं, फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा.
OnePlus Ace 6 के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Ace 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 7800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल बॉडी फ्रेम और IP68/69/69K वॉटरप्रूफ रेटिंग दी जाएगी. साथ ही फोन में 50MP रियर और 16MP फ्रंट कैमरा शामिल होगा.
कब लॉन्च होंगे ये दोनों स्मार्टफोन्स?
कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को आज शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि OnePlus 15 सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S25 Ultra, iQOO 15 और Xiaomi 15 Ultra जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज से होगा.
ये भी पढ़ें-
200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी से मचेगा धमाल! Samsung और Pixel को टक्कर देने आ रहा ये धांसू फोन









1 thought on “OnePlus 15 और Ace 6 की आज होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स का हो गया खुलासा!”