हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फिल्म The Conjuring का चौथा भाग The Conjuring: Last Rites हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. यह फिल्म हॉरर फिल्मों के फैंस के बीच लंबे समय से चर्चा में रही है. सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब दर्शक इसे अपने घर पर भी देख सकते हैं.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की लगभग 78 करोड़ रुपये की कमाई
The Conjuring: Last Rites को 5 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. भारत में भी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसमें वेरा फार्मिगा (Vera Farmiga) और पैट्रिक विल्सन (Patrick Wilson) ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं. रिलीज के दौरान फिल्म ने दर्शकों को थियेटर में डर और सस्पेंस से भरपूर अनुभव दिया.
दर्शकों ने इसे एक बेहतरीन हॉरर-थ्रिलर कहा है और इसके रिव्यू भी काफी पॉजिटिव मिल रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह 2025 की हिट हॉरर फिल्मों में शामिल हो गई.
OTT पर भी उपलब्ध हुई फिल्म
सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म OTT पर उपलब्ध हो चुकी है. The Conjuring: Last Rites को Amazon Prime Video पर रिलीज किया गया है. दर्शक इसे रेंट पर देख सकते हैं. फिल्म फिलहाल फ्री में उपलब्ध नहीं है और इसे देखने के लिए आपको ₹499 रुपये का किराया देना होगा.
फिल्म को हिंदी सहित 16 भाषाओं और 17 सबटाइटल्स में स्ट्रीम किया जा सकता है. इससे यह भारतीय दर्शकों के लिए और भी सुविधाजनक हो गई है.
भारतीय ऑडियंस ने फिल्म की कहानी, सिनेमैटोग्राफी और डरावने दृश्यों की खूब तारीफ की है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म The Conjuring सीरीज की शुरुआती फिल्मों जितनी डरावनी नहीं लगी. इसके बावजूद, Last Rites को एक सफल हॉरर मूवी माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-











