आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

अब चलते-चलते चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार! इस देश की नई EV टेक्नोलॉजी ने मचा दी सनसनी

On: November 4, 2025 3:55 PM
Follow Us:
france wireless charging highway ev electric vehicles
---Advertisement---

इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग की होती है. हालांकि अब यह समस्या खत्म होने की दिशा में फ्रांस ने बड़ा कदम उठाया है. देश में ऐसा हाईवे तैयार किया जा रहा है, जिस पर चलते-चलते ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो जाएंगी. इस प्रोजेक्ट के तहत फ्रांस ने 1.5 किलोमीटर लंबा ट्रायल ट्रैक तैयार कर लिया है, जो सफलतापूर्वक इलेक्ट्रिक वाहनों को वायरलेस तरीके से चार्ज करता है.

1.5 किलोमीटर का स्मार्ट हाईवे बना मिसाल

राजधानी पेरिस के बाहरी इलाके में बना यह हाईवे आधुनिक तकनीक से लैस है. यहां बसें, ट्रक, कारें और ईवी स्कूटर्स मोशन में ही चार्ज हो सकते हैं. Gustave Eiffel यूनिवर्सिटी की एक स्वतंत्र लैब के मुताबिक, इस रोड पर वाहनों की बैटरी 200 kW की स्पीड से चार्ज हो सकती है, जो Tesla V3 Supercharger के बराबर है.

कैसे काम करती है यह तकनीक?

सड़क की सतह के नीचे कॉपर क्वॉइल्स बिछाई गई हैं, जो चलते वाहनों के लिए मैग्नेटिक फील्ड तैयार करती हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों में मौजूद रिसीवर इस फील्ड को कैप्चर कर उसे बिजली में बदल देता है, जिससे बैटरी चार्ज होती रहती है. यह प्रक्रिया बिल्कुल वैसी ही है, जैसे iPhone या Samsung फोन को वायरलेस चार्जर पर रखा जाता है. सबसे खास बात यह है कि बारिश, बर्फबारी या खराब मौसम में भी चार्जिंग बाधित नहीं होती.

लंबी दूरी तय करने वालों को मिलेगा फायदा

वायरलेस चार्जिंग तकनीक का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो लंबी यात्राएं करते हैं. अब वाहनों को चार्जिंग स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. यह न केवल समय बचाएगा बल्कि रेंज एंग्जाइटी की समस्या को भी दूर करेगा.

फ्रांस का 2035 का लक्ष्य

यह प्रोजेक्ट फ्रांस की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री और Electreon कंपनी के सहयोग से विकसित किया गया है. देश का लक्ष्य है कि 2035 तक लगभग 9000 किलोमीटर लंबा वायरलेस चार्जिंग नेटवर्क तैयार हो जाए. इससे न सिर्फ प्रदूषण घटेगा, बल्कि यूरोप में ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया अध्याय शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

Royal Enfield Classic 350 खरीदने का सोच रहे हैं? जानिए पूरी EMI डिटेल और फाइनेंस प्लान

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment