आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

OpenAI का बड़ा तोहफा, अब भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT पूरे साल फ्री! ऐसे यूज कर पाएंगे प्रीमियम फीचर्स

On: November 4, 2025 3:22 AM
Follow Us:
openai free chatgpt go subscription 2025
---Advertisement---

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब ChatGPT Go वर्जन का पेड सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल तक बिल्कुल फ्री मिलेगा. इसका फायदा डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स यानी हर तरह के यूजर्स उठा सकेंगे.

यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू हो गया है और इसे OpenAI के बेंगलुरू DevDay इवेंट में लॉन्च किया गया. कंपनी का कहना है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो कुछ दिन या हफ्तों तक ही उपलब्ध रहेगा.

क्या है यह ऑफर?

OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Go नाम का नया वर्जन लॉन्च किया था, जो कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देता है. अब कंपनी ने घोषणा की है कि भारतीय यूजर्स इस वर्जन को पूरे 12 महीने के लिए फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस वर्जन में ज्यादा मैसेज लिमिट, तेज रिस्पॉन्स टाइम, बेहतर इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड कैपेसिटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. यानी अब यूजर्स पहले से भी तेजी और सटीकता के साथ टेक्स्ट, इमेज और डॉक्यूमेंट्स पर काम कर पाएंगे.

क्यों खास है ChatGPT Go?

ChatGPT Go को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो रोजमर्रा के कामों में AI का इस्तेमाल करते हैं. जैसे स्टूडेंट्स को असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट्स में मदद चाहिए, वर्किंग प्रोफेशनल्स को रिपोर्ट बनानी है या डेवलपर्स को कोड जनरेट करना है.

OpenAI के मुताबिक, ChatGPT Go में इस्तेमाल हुआ नया GPT-5 मॉडल न सिर्फ तेज है बल्कि इसमें मेमोरी और प्रोसेसिंग कैपेसिटी भी पहले से काफी ज्यादा है. इस मॉडल से अब आप ज्यादा लंबे मैसेज भेज सकते हैं, इमेज बना सकते हैं और फाइलें अपलोड करके सीधे उनका विश्लेषण भी कर सकते हैं.

फ्री में क्या-क्या मिलेगा?

1 साल तक ChatGPT Go का पूरा पेड एक्सेस

2. तेज रिस्पॉन्स टाइम और लिमिटेड नहीं होंगे मैसेज

3. बेहतर इमेज जेनरेशन फीचर

4. फाइल अपलोड और कन्वर्जन सपोर्ट

5. स्टूडेंट्स, डेवलपर्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर

OpenAI की क्या है प्लानिंग?

कंपनी के अनुसार, भारत में ChatGPT के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगस्त में इसके पेड यूजर्स की संख्या एक महीने में दोगुनी हो गई थी. ऐसे में यह फ्री ऑफर OpenAI की नई रणनीति का हिस्सा है, ताकि भारतीय मार्केट में AI को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके.

यह ऑफर भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go के सभी प्रीमियम फीचर्स का अनुभव देगा, जिससे आने वाले महीनों में कंपनी को यूजर बेस और फीडबैक दोनों बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

OnePlus, Samsung के उड़े होश! इस गेमिंग फोन की हुई ग्लोबल एंट्री, 24GB रैम- 7500mAh बैटरी के साथ मिलते हैं इतने सारे फीचर्स

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now