भारतीय टेक कंपनी Unix India अपने Made in India इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और मोबाइल एक्सेसरीज के लिए जानी जाती है. कंपनी ने अपनी Classic Edition Speaker Series में दो नए मॉडल- Capri 52 (XB-U88) और Pontiac 34 (XB-U77) लॉन्च किए हैं. ये दोनों Bluetooth स्पीकर पुराने जमाने की विंटेज कारों से प्रेरित हैं और क्लासिक डिजाइन को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ते हैं.
दोनों स्पीकर्स में 10W का आउटपुट है और इनके 5Wx2.52mm ड्राइवर्स डीप बास और क्लियर वोकल्स के साथ एक रिच साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. इनकी LED हेडलाइट्स और रेट्रो बॉडी इन्हें देखने में एक मिनिएचर क्लासिक कार जैसा लुक देती है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
दोनों मॉडल्स में 1500mAh बैटरी दी गई है, जो Type-C पोर्ट से सिर्फ 1-2 घंटे में चार्ज होकर लगभग 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. इनमें Bluetooth 5.4 तकनीक है जो 10 मीटर तक मजबूत कनेक्शन बनाए रखती है और स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से तुरंत कनेक्ट हो जाती है.
फीचर्स और डिजाइन
Pontiac 34 उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा कनेक्टिविटी ऑप्शन चाहते हैं. इसमें TF कार्ड, USB, AUX और हैंड्स-फ्री कॉलिंग की सुविधा दी गई है. वहीं Capri 52 एक क्लीन ड्यूल-स्पीकर TWS एक्सपीरियंस देता है जो स्टीरियो साउंड पर फोकस करता है. दोनों स्पीकर्स में True Wireless Stereo (TWS) सपोर्ट मौजूद है, जिससे यूजर दो यूनिट्स को जोड़कर एक इमर्सिव साउंड जोन बना सकते हैं.
कलर और कीमत
Unix India ने Capri 52 को Black, White, Blue और Red कलर्स में पेश किया है, जबकि Pontiac 34 दो ड्यूल-टोन वेरिएंट्स- Red-Black और Blue-White में आता है. दोनों की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और ये Unix India की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.
Unix India के ये दोनों स्पीकर्स उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो क्लासिक डिजाइन, क्वालिटी साउंड और मॉडर्न फीचर्स एक साथ चाहते हैं. अपनी विंटेज लुक, LED हेडलाइट्स और पॉवरफुल ऑडियो के कारण ये स्पीकर्स किसी भी डेस्क या लिविंग स्पेस की खूबसूरती बढ़ा देते हैं.
ये भी पढ़ें-
लॉन्च से पहले लीक हुई OnePlus 15T की डिटेल्स, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त AI फीचर्स







