Cardless Cash Withdrawal Process: देश में अब बैंकिंग सिस्टम और भी स्मार्ट हो गया है. अगर कभी आप अपना डेबिट कार्ड घर भूल जाएं या कार्ड गुम हो जाए और अचानक कैश की जरूरत पड़ जाए, तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है. अब देश के कई बैंकों ने ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे बिना कार्ड के भी ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं.
इस सुविधा को Cardless Cash Withdrawal या UPI Cash Withdrawal कहा जाता है. यह सर्विस UPI (Unified Payments Interface) के जरिए काम करती है और इसके तहत ग्राहक केवल अपने मोबाइल और UPI ऐप की मदद से पैसे निकाल सकते हैं.
कैसे मिलेगी कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा?
बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालने के लिए यूजर्स को कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होती है:-
- बैंक अकाउंट किसी UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM आदि) से लिंक होना चाहिए.
- ATM में UPI Cash Withdrawal या Cardless Cash ऑप्शन उपलब्ध हो.
- मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन और सही UPI PIN याद हो.
बिना डेबिट कार्ड के पैसे कैसे निकालें?
स्टेप 1: ATM पर जाकर Cardless Cash Withdrawal या UPI Withdrawal का विकल्प चुनें.
स्टेप 2: स्क्रीन पर एक QR कोड या 6-डिजिट कोड दिखाई देगा.
स्टेप 3: अपने UPI ऐप (जैसे GPay, PhonePe, Paytm) खोलें और Scan QR या Cash Withdrawal विकल्प चुनें.
स्टेप 4: ATM पर दिखा कोड स्कैन करें या डालें.
स्टेप 5: अपने बैंक अकाउंट और निकासी की राशि (₹100 से ₹10,000 तक) चुनें.
स्टेप 6: UPI PIN डालकर ट्रांजैक्शन कन्फर्म करें.
किन बातों का रखें ध्यान?
बैंकों के मुताबिक, कार्डलेस कैश निकासी में लिमिट बैंक-टू-बैंक अलग-अलग हो सकती है. फिलहाल यह सुविधा केवल चुनिंदा बैंकों और ATM में उपलब्ध है. बिना इंटरनेट या गलत PIN डालने पर ट्रांजैक्शन असफल हो सकता है, इसलिए यूजर्स को ट्रांजैक्शन के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.
ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?
यह नई सुविधा यूजर्स को पूरी तरह कार्ड-फ्री बनाती है और सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर है, क्योंकि इसमें कार्ड क्लोनिंग या ATM स्कैम का खतरा नहीं रहता. डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यह कदम बैंकिंग सिस्टम को और आधुनिक और सुरक्षित दिशा में ले जा रहा है.
ये भी पढ़ें-













