Best Geyser For Home: सर्दियां शुरू होते ही घर में सबसे जरूरी चीज बन जाती है एक अच्छा वाटर हीटर यानी गीजर. लेकिन बाजार में मौजूद दर्जनों ब्रांड और मॉडल्स के कारण सही चुनाव करना मुश्किल हो जाता है. हर घर और जरूरत के हिसाब से गीजर का साइज, फीचर्स और टाइप अलग-अलग होता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि कौन-सा गीजर लें जो लंबे समय तक टिके और बिजली भी कम खर्च करे तो यह डिटेल गाइड आपके काम की है.
गीजर के प्रमुख टाइप्स
1. Storage Geyser: इस गीजर में पानी पहले से गर्म होकर टैंक में स्टोर रहता है. यह परिवार के लिए सबसे बेहतर विकल्प है.
2. Instant Geyser: यह तुरंत गर्म पानी देता है लेकिन इसकी कैपेसिटी सीमित होती है. किचन या सिंगल बाथरूम के लिए यह सही है.
3. Gas Geyser: यह बिजली के बजाय गैस (LPG/PNG) से चलता है. एनर्जी एफिशिएंट होता है लेकिन इसे सिर्फ अच्छे वेंटिलेशन वाले बाथरूम में इस्तेमाल करें.

कितनी कैपेसिटी वाला गीजर लें?
- 1 व्यक्ति या किचन यूज: 3 से 6 लीटर
- 2–3 लोग: 10 से 15 लीटर
- 4 या अधिक लोग: 20 से 25 लीटर
सही कैपेसिटी वाला गीजर न सिर्फ बिजली बचाता है बल्कि पानी को समान रूप से गर्म भी रखता है.
बिजली की खपत और एनर्जी रेटिंग
गीजर खरीदते समय BEE Star Rating जरूर देखें. जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी, बिजली की खपत उतनी कम होगी. अगर आप रोजाना गीजर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो 5-Star Rated Geyser में निवेश करना सबसे फायदेमंद रहेगा. यह लंबे समय में बिजली के बिल में बड़ी बचत कराता है.

स्मार्ट फीचर्स: जरूरी या सिर्फ दिखावा?
आजकल कई ब्रांड मोबाइल ऐप, Wi-Fi कंट्रोल या वॉइस कमांड जैसे फीचर्स के साथ गीजर बेच रहे हैं. लेकिन इनकी जरूरत हर किसी को नहीं पड़ती. अगर आप गीजर को मोबाइल से कंट्रोल करना चाहते हैं तो पूरा स्मार्ट गीजर खरीदने के बजाय स्मार्ट प्लग लगाना ज्यादा सस्ता और समझदारी भरा विकल्प है.
हीटिंग एलिमेंट और सेफ्टी
गीजर में कॉपर हीटिंग एलिमेंट तेजी से गर्म करता है, जबकि ग्लास-कोटेड एलिमेंट ज्यादा टिकाऊ होता है. साथ ही Thermostat Control, Auto Cut-Off और Pressure Release Valve जैसे सेफ्टी फीचर्स जरूर मौजूद होने चाहिए.
भरोसेमंद ब्रांड और वारंटी
भारत में Bajaj, Havells, AO Smith, Crompton, Racold, V-Guard और Orient Electric जैसे ब्रांड्स भरोसेमंद हैं.कम से कम 2 साल प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल टैंक वारंटी वाले मॉडल को प्राथमिकता दें.

इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस
गीजर की इंस्टॉलेशन हमेशा किसी ऑथोराइज्ड टेक्नीशियन से करवाएं. कई कंपनियां फ्री इंस्टॉलेशन और जरूरी फिटिंग एक्सेसरीज देती हैं. हर 6 महीने से 1 साल में टैंक क्लीनिंग और सर्विस करवाना जरूरी है ताकि परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों बनी रहे.
FAQs
1. कौन-सा गीजर बेहतर है- Storage, Instant या Gas?
अगर परिवार बड़ा है, तो Storage Geyser सही रहेगा क्योंकि इसमें पानी पहले से गर्म होकर स्टोर रहता है. Instant Geyser छोटे परिवार या किचन के लिए सही है, जबकि Gas Geyser बिजली बचाता है लेकिन अच्छे वेंटिलेशन की जरूरत होती है.
2. गीजर की कैपेसिटी कैसे तय करें?
1. सिंगल यूजर या किचन के लिए: 3–6 लीटर 2. 2–3 लोग: 10–15 लीटर 3. 4 या ज्यादा लोग: 20–25 लीटर जरूरत से बड़ा गीजर बिजली ज्यादा खर्च करेगा और छोटा गीजर पानी कम देगा.
3. क्या ज्यादा स्टार रेटिंग वाला गीजर लेना जरूरी है?
बिल्कुल. BEE 5-Star Rated Geyser बिजली की खपत को कम करता है. अगर आप रोजाना गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह लंबे समय में बिल में अच्छी-खासी बचत करवाता है.
4. स्मार्ट गीजर लेना चाहिए या नॉर्मल?
अगर आप टेक-सेवी हैं और मोबाइल से गीजर ऑन/ऑफ करना चाहते हैं तो स्मार्ट गीजर ले सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए एक स्मार्ट प्लग खरीदना ज्यादा सस्ता और समझदारी भरा विकल्प है.
5. गीजर की सर्विस कितने समय में करवानी चाहिए?
हर 6 महीने से 1 साल में टैंक की सफाई और हीटिंग एलिमेंट की जांच जरूरी है. इससे गीजर की परफॉर्मेंस बढ़ती है और बिजली की खपत कम होती है.
ये भी पढ़ें-
इस गलती की वजह से कैंसिल हो जाएगा 1 साल का Free ChatGPT GO सब्सक्रिप्शन? Reddit यूजर का बड़ा खुलासा











