अगर आपके आधार कार्ड में नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता या मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां गलत हैं तो आपको कई सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है. ऐसी गलतियां आगे चलकर बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं, क्योंकि आधार वेरिफिकेशन अब अधिकांश सरकारी योजनाओं जैसे राशन, गैस सब्सिडी, पेंशन और बैंक सेवाओं के लिए जरूरी हो गया है.
अच्छी बात यह है कि अब आपको इन गलतियों को सुधारने के लिए ऑफिस या केंद्र के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा शुरू कर दी है और वो भी पूरी तरह फ्री में.
UIDAI ने नियम किए सख्त
UIDAI ने साफ किया है कि आधार में नाम या जन्मतिथि की छोटी सी गलती भी बड़ी दिक्कत पैदा कर सकती है. गलत स्पेलिंग या गलत जानकारी के कारण आपको न तो पेंशन, न ही राशन, और न ही गैस सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा.
घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
अब UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप कुछ आसान स्टेप्स में आधार अपडेट कर सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.
- Login पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर भरें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर लॉगिन करें.
- अब Update Aadhaar Online ऑप्शन चुनें.
- जिस जानकारी में सुधार करना है (जैसे Name, Date of Birth, Address या Mobile Number), उसे सेलेक्ट करें और सही जानकारी भरें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (PAN कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या बैंक पासबुक) स्कैन कर अपलोड करें.
- Submit पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा, जिससे आप अपने अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
- UIDAI आमतौर पर 3 से 5 कार्यदिवसों में अपडेट प्रोसेस कर देता है.
आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित
अब आधार कार्ड अपडेट की यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, फ्री और सुरक्षित है. इससे न केवल आपका समय बचेगा बल्कि सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में आने वाली मुश्किलें भी खत्म हो जाएंगी.
FAQs
अगर आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या पता गलत हो तो क्या नुकसान हो सकता है?
अगर आपके आधार में कोई भी जानकारी गलत है तो आप सरकारी योजनाओं जैसे राशन, पेंशन, गैस सब्सिडी, बैंकिंग और अन्य लाभों से वंचित रह सकते हैं. UIDAI के सख्त नियमों के अनुसार आधार में दी गई हर जानकारी सही होना जरूरी है.
क्या आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आधार केंद्र जाना जरूरी है?
नहीं, अब UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं. न तो आपको किसी केंद्र पर जाने की जरूरत है और न ही कोई शुल्क देना होता है. यह फ्री सेवा है.
आधार कार्ड में कौन-कौन सी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट की जा सकती हैं?
आप ऑनलाइन माध्यम से नाम (Name), जन्मतिथि (Date of Birth), पता (Address) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) जैसी जानकारियों में सुधार कर सकते हैं.
आधार अपडेट करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
सुधार के लिए आपको पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर PAN कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या बैंक पासबुक जैसे वैध दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.
आधार कार्ड अपडेट में कितना समय लगता है?
UIDAI आमतौर पर आपका रिक्वेस्ट 3 से 5 कार्यदिवसों के भीतर प्रोसेस कर देता है. इस दौरान आप अपने URN (Update Request Number) से स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-











