आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

अब मिलेगा सुपरफास्ट एक्सपीरियंस! OnePlus Pad 2 और Pad 3 को मिला OxygenOS 16 अपडेट, जानें क्या होगा खास?

On: November 10, 2025 7:17 AM
Follow Us:
oneplus-pad2-pad3-oxygenos16-update-
---Advertisement---

वनप्लस ने भारत में अपने टैबलेट यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने OnePlus Pad 2 और OnePlus Pad 3 के लिए नया OxygenOS 16 अपडेट जारी कर दिया है. यह अपडेट Android 16 पर आधारित है और धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी रोलआउट होगा. Pad 2 को बिल्ड नंबर OPD2403_16.0.0.202 (EX01) और Pad 3 को OPD2415_16.0.0.211 (EX01) मिला है. इस अपडेट में डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या नया है.

सिस्टम परफॉर्मेंस पहले से और तेज

इस अपडेट के बाद टैबलेट की एनिमेशन, टच और स्क्रॉलिंग और भी स्मूद हो गई है. अब आप आइकॉन, विजेट्स और फोल्डर्स को आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन ड्रॉअर या क्विक सेटिंग्स खोलते वक्त अब किसी तरह की लैगिंग नहीं होगी. नया स्वाइप-बैक जेस्चर पिछले पेज पर जाते हुए बीच में रुकने की सुविधा देता है. ऐप लॉन्च और एग्जिट टाइम भी पहले से कम हुआ है.

Trinity Engine हुआ और स्मार्ट

अब Trinity Engine अपने आप तय करेगा कि गेमिंग, वीडियो या मल्टीटास्किंग के दौरान कब ज्यादा पावर चाहिए और कब बैटरी बचानी है. फोटो एल्बम अब तेजी से लोड होते हैं और बैटरी भी कम खर्च होती है. पावर सेविंग मोड अब आपके बैटरी लेवल के हिसाब से परफॉर्मेंस को एडजस्ट करता है.

AI टूल्स का नया तड़का

  • अब फोटो ऐप का लेआउट ज्यादा क्लीन और आसान है.
  • वीडियो एडिटिंग में अब ट्रिमिंग, ट्रांजिशन, स्पीड एडजस्टमेंट और म्यूजिक एड जैसे फीचर मिलते हैं.
  • AI पोर्ट्रेट ग्लो कम रोशनी में चेहरे की लाइटिंग सुधारता है.
  • रिकॉर्डर ऐप अब बैकग्राउंड नॉइज हटाकर क्लीन ऑडियो देता है और यह खुद पहचानता है कि आप मीटिंग में हैं या क्लास में.
  • AI राइटर टूल अब समरी, पोस्ट और नोट्स खुद तैयार कर सकता है और टोन एडजस्ट करने की सुविधा भी देता है.

नई इंटरफेस और डिजाइन थीम

  • नई Flux थीम में बदले हुए आइकॉन, ग्रिड लेआउट और बड़े फोल्डर ऑप्शन्स मिलते हैं.
  • One Serif फॉन्ट अब टेक्स्ट को पढ़ना और आसान बनाता है.
  • वॉच, कैलकुलेटर और कंपास ऐप्स अब ज्यादा रियल दिखते हैं.
  • कस्टम लॉकस्क्रीन टेक्स्ट और मोशन वॉलपेपर जैसे नए विजुअल फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

कनेक्टिविटी और शेयरिंग में सुधार

  • OnePlus Connect के जरिए अब यूजर्स अलग-अलग डिवाइसों में क्लिपबोर्ड कंटेंट शेयर कर सकते हैं.
  • क्विक सेटिंग्स में My Devices नाम का नया सेक्शन जुड़ा है जिससे आप सभी कनेक्टेड गैजेट्स को एक जगह से कंट्रोल कर सकते हैं.
  • कम नेटवर्क एरिया में भी वाई-फाई अब पहले से बेहतर काम करेगा.
  • नई फ्लोटिंग विंडो फीचर के जरिए दो ऐप एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

कैसे करें अपडेट चेक?

अगर आपको अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप Settings → System → Software Update में जाकर इसे मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ये हैं 20 हजार रुपये से भी कम वाले 5 जबरदस्त AI स्मार्टफोन्स, कैमरा और परफॉर्मेंस में देते हैं Pixel-iPhone को टक्कर

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now