भारत में डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बड़ी सुविधा सामने आई है. अब अगर मोबाइल में इंटरनेट बंद हो जाए या नेटवर्क समस्या आ जाए, तब भी UPI से पैसे भेजे या लिए जा सकते हैं. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ऐसी सर्विस शुरू की है, जिससे बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजेक्शन करना संभव हो गया है. इस सुविधा के जरिए यूजर्स अब बेसिक मोबाइल फोन से भी पेमेंट कर सकते हैं.
दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है या बैंक सर्वर डाउन रहता है, जिससे ऑनलाइन भुगतान में दिक्कत आती है. ऐसे में यूजर्स USSD कोड *99# की मदद से ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यह सर्विस देशभर में 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहती है.
ऐसे करें ऑफलाइन UPI पेमेंट
NPCI के अनुसार, इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए पहले यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो. इसके बाद यूजर्स नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
- अपने मोबाइल फोन में *99# डायल करें.
- स्क्रीन पर एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें Send Money, Receive Money, Check Balance जैसे ऑप्शन दिखेंगे.
- Send Money चुनें और पेमेंट का तरीका तय करें- मोबाइल नंबर, UPI ID या बैंक अकाउंट व IFSC कोड.
- पेमेंट की डिटेल भरें और जितनी रकम भेजनी है, वह दर्ज करें.
- अब UPI PIN डालकर पेमेंट को कंफर्म करें. ट्रांजेक्शन तुरंत पूरा हो जाएगा.
हर ट्रांजेक्शन पर लगेगा मामूली शुल्क
USSD सर्विस के जरिए पेमेंट करने पर प्रति ट्रांजेक्शन करीब 0.50 रुपये का शुल्क देना होता है. यह फीचर सभी मोबाइल नेटवर्क पर काम करता है और किसी भी बेसिक या स्मार्टफोन पर चलाया जा सकता है.
ग्रामीण इलाकों में ज्यादा उपयोगी
NPCI का यह फीचर खासकर उन इलाकों के लिए फायदेमंद है, जहां इंटरनेट की पहुंच सीमित है. अब गांवों में छोटे दुकानदार और आम लोग भी बिना नेटवर्क के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.
डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि ऑफलाइन UPI पेमेंट सुविधा देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को और बढ़ावा देगी. यह फीचर न सिर्फ कैशलेस इकोनॉमी को मजबूत करेगा, बल्कि आपात स्थिति में भी लोगों को भरोसेमंद पेमेंट विकल्प देगा.
ये भी पढ़ें-







