आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

दुनिया के सबसे तेज चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 15, कीमत, फीचर्स और ऑफर्स जानकर रह जाएंगे दंग!

On: November 13, 2025 10:04 PM
Follow Us:
oneplus 15 launch price in india
---Advertisement---

OnePlus ने आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च कर दिया है, जिसका इंतजार टेक लवर्स लंबे समय से कर रहे थे. कंपनी ने इस फोन को दुनिया के सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC के साथ पेश किया है, जो हाल ही में Qualcomm द्वारा लॉन्च किया गया था. भारत में यह पहला स्मार्टफोन है जो इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ आया है. इसके साथ ही फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार डिस्प्ले दी गई है, जो इसे एक प्रीमियम गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देती है.

OnePlus 15 की भारत में कीमत

OnePlus 15 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹72,999 रखी गई है, जबकि लॉन्च ऑफर के तहत HDFC Bank से पेमेंट करने पर इसे ₹68,999 में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet तीन कलर ऑप्शंस में मिलेगा. लॉन्च ऑफर के तहत लिमिटेड टाइम के लिए ग्राहकों को OnePlus Nord Buds 3 बिल्कुल फ्री मिलेंगे. इसकी बिक्री 13 सितंबर 2025 की रात 8 बजे से OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी.

OnePlus 15 Launch offers

OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 15 में 6.78 इंच की BOE Flexible AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. यह डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट और 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट करती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखाई देती है. गेमिंग के लिए इसमें Eye Comfort, Motion Cues और Reduce White Point जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 Octa-Core 3nm प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें Adreno 840 GPU ग्राफिक्स सपोर्ट करता है. इसके साथ OnePlus ने इसमें Triple Chip System जोड़ा है. मुख्य चिप के अलावा इसमें G2 Wi-Fi और Touch Response चिप शामिल हैं, जो परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी दोनों को बेहतर बनाते हैं. हीट कंट्रोल के लिए इसमें 5,731mm² का 3D वेपर चैंबर और 360 Cryo-Velocity Cooling System दिया गया है, जो हेवी गेमिंग के दौरान भी फोन को कूल रखता है.

OnePlus 15 के फीचर्स

फोन में 16GB तक की LPDDR5X Ultra+ RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है. यह Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है, जिसमें कई AI फीचर्स मौजूद हैं जैसे Google Gemini सपोर्ट, AI Recorder, AI Portrait Glow, AI Scan और AI PlayLab.

OnePlus 15 का कैमरा

कैमरा सेटअप भी काफी पावरफुल है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX906 OIS मेन सेंसर, 50MP का Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस (3.5x Optical Zoom) और 50MP का OV50D अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फ्रंट में Sony IMX709 32MP कैमरा दिया गया है, जो 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. रियर कैमरा 8K 30FPS तक रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

OnePlus 15 Camera

OnePlus 15 की बैटरी

पावर के लिए इसमें 7300mAh की बड़ी सिलिकन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 39 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाता है.

OnePlus 15 Battery

कैटेगरीडिटेल्स (Details)
डिस्प्ले6.78 इंच का QHD+ AMOLED पैनल (1,272×2,772 पिक्सल) दिया गया है. इसमें 165Hz तक का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट (1Hz तक नीचे जा सकता है) और 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो मिलता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स है, जबकि पिक्सल डेंसिटी 450ppi है. डिस्प्ले में Sun Display तकनीक है जो तेज धूप में विजिबिलिटी बेहतर करती है. गेमर्स के लिए Eye Comfort, Motion Cues, Eye Comfort Reminders और Reduce White Point जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके बेजल्स केवल 1.15mm मोटे हैं.
प्रोसेसरफोन में 3nm पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है. इसके साथ G2 Wi-Fi चिप और Touch Response चिप मिलती है. CPU की टॉप क्लॉक स्पीड 4.608GHz है. ग्राफिक्स के लिए Adreno 840 GPU मौजूद है.
कूलिंग सिस्टमइसमें 5,731 वर्ग मिलीमीटर का बड़ा 3D वेपर चेंबर दिया गया है जो 360° Cryo-Velocity Cooling सिस्टम का हिस्सा है. यह फोन को हेवी गेमिंग या मल्टीटास्किंग के दौरान ठंडा रखता है.
रैम और स्टोरेजफोन में 16GB तक LPDDR5X Ultra+ RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है, जिससे ऐप्स और गेम्स बेहद स्मूद चलते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टमयह फोन Android 16 आधारित OxygenOS 16 पर चलता है.
एआई फीचर्सफोन में कई एडवांस्ड AI टूल्स दिए गए हैं. Plus Mind, Google Gemini AI, AI Recorder, AI Portrait Glow, AI Scan और AI PlayLab. ये फीचर्स फोन के यूजर एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बनाते हैं.
रियर कैमरा सेटअपफोन के बैक में ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम दिया गया है जो DetailMax Image Engine पर काम करता है. प्राइमरी कैमरा: 50MP Sony IMX906 सेंसर (f/1.8 अपर्चर, 24mm फोकल लेंथ, OIS सपोर्ट, 84° FOV). टेलीफोटो कैमरा: 50MP Samsung JN5 (f/2.8, 3.5x ऑप्टिकल ज़म, 7x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम, 80mm फोकल लेंथ). अल्ट्रावाइड कैमरा: 50MP OV50D लेंस (f/2.0, 116° FOV, 16mm फोकल लेंथ).
फ्रंट कैमरा32MP Sony IMX709 सेंसर (f/2.4 अपर्चर, 21mm फोकल लेंथ) के साथ आता है, जो हाई-डिटेल सेल्फी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है.
वीडियो रिकॉर्डिंगरियर कैमरा: 8K वीडियो @30fps और 4K वीडियो @120fps तक रिकॉर्ड कर सकता है. फ्रंट कैमरा: 4K वीडियो @60fps तक रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी5G नेटवर्क, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और NavIC नेविगेशन सिस्टम सपोर्ट.
डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंसफोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है.
बैटरी और चार्जिंग7,300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
सेंसरइसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कॉम्पास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, लेजर फोकस सेंसर, स्पेक्ट्रल सेंसर, बैरोमीटर और IR ब्लास्टर शामिल हैं.
अन्य फीचर्सफोन में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

 

ये भी पढ़ें-

X यूजर्स की मौज! पोस्ट वायरल होने पर ईनाम देगा एलन मस्क का ऐप, जानें क्या हैं नियम

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment