OnePlus ने हाल ही में भारत सहित ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15 लॉन्च किया है. इसी दौरान कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया कि अगला सब-फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15R जल्द बाजार में पेश किया जाएगा. हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है. टेक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन चीन में उपलब्ध OnePlus Ace 6 या आने वाले Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. Ace 6 में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जबकि Ace 6T में नए स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट की उम्मीद की जा रही है.
OnePlus 15R में क्या होगा खास?
अगर OnePlus 15R को Ace 6T के रूप में रीब्रांड किया जाता है, तो फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED स्क्रीन और 165Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 प्रोसेसर और 8000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. सेल्फी के लिए 32MP कैमरा और पीछे 50MP का प्राथमिक कैमरा तथा 8MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल किया जा सकता है. यह फोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलेगा और इसमें मेटल फ्रेम, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्पीकर और NFC जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
मिल सकती है 6.83 इंच की OLED स्क्रीन
अगर यह फोन OnePlus Ace 6 पर आधारित हुआ, तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट के साथ 6.83 इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है. बैटरी 7800mAh की होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. सेल्फी कैमरा 16MP का हो सकता है, जबकि बाकी अधिकांश फीचर्स Ace 6T जैसे ही रहने की संभावना है.
कितनी होगी कीमत?
कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि OnePlus 15 के 72,999 रुपये के मुकाबले OnePlus 15R कम कीमत में लॉन्च होगा, क्योंकि यह लाइट वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा. फिलहाल यूजर्स को कंपनी की ओर से लॉन्च डेट और प्राइसिंग की घोषणा का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के सबसे तेज चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 15, कीमत, फीचर्स और ऑफर्स जानकर रह जाएंगे दंग!








