डिजिटल युग में पासवर्ड हमारी ऑनलाइन पहचान का सबसे अहम हिस्सा है. बैंकिंग, सोशल मीडिया, ईमेल, शॉपिंग हर जगह पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन लगातार बढ़ रही डिजिटल निर्भरता के बीच एक ताजा रिपोर्ट ने साइबर सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा उजागर किया है. NordPass की नई स्टडी में सामने आया है कि 2025 में दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.
NordPass की रिपोर्ट में क्या सामने आया?
नॉर्डवीपीएन (NordVPN) की सहायक कंपनी NordPass हर साल Top 200 Most Common Passwords रिपोर्ट जारी करती है. 2025 की रिपोर्ट में कंपनी ने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के पासवर्ड पैटर्न का विश्लेषण किया, जिसमें 44 देशों के डेटा शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, लोग पासवर्ड चुनने में लगातार वही पुरानी गलतियां दोहरा रहे हैं. आसान पासवर्ड साइबर अपराधियों के लिए सबसे आसान निशाना बन जाते हैं.
दुनिया के टॉप 5 पासवर्ड (2025)
1. 123456
2. admin
3. 12345678
4. 123456789
5. 12345
ये सभी पासवर्ड हैकिंग टूल्स द्वारा कुछ सेकंड में क्रैक किए जा सकते हैं.
भारत में सबसे आम पासवर्ड
भारत में भी तस्वीर लगभग ऐसी ही है. यहां लोग बेहद आसान और अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत के टॉप 5 पासवर्ड इस प्रकार हैं-
1. 123456
2. Pass@123
3. admin
4. 12345678
5. 12345
इसके अलावा, password, Abcd@1234, Kumar@123, India@123, और Welcome@123 जैसे पासवर्ड भी टॉप 200 में शामिल रहे.
जेनरेशन गैप के बावजूद आदतें समान
रिपोर्ट में कुछ दिलचस्प रुझान सामने आए. युवा और बुजुर्ग दोनों ही 123456 और 12345 जैसे आसान पासवर्ड चुनते हैं. बुजुर्ग लोग पासवर्ड में अपना नाम जोड़ने की गलती करते हैं, जिससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. वहीं युवा यूज़र्स मीम शब्द (जैसे skibidi) या नंबर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं. पिछले साल की तुलना में ज्यादा यूजर्स अब स्पेशल कैरेक्टर जोड़ रहे हैं, लेकिन पासवर्ड फिर भी आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं.
क्यों बढ़ रही है साइबर खतरे की चिंता?
कई साइबर अपराधी ब्रूट फोर्स और ऑटोमैटेड स्क्रिप्ट्स की मदद से लाखों पासवर्ड ट्राई करते हैं. 123456 जैसे पासवर्ड मिनटों में नहीं, बल्कि कुछ सेकंड में क्रैक हो जाते हैं. ऐसे कमजोर पासवर्ड से बैंकिंग फ्रॉड, डिजिटल पहचान की चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग, ईमेल और डेटा लीक जैसे गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं.
कैसे बनाएं मजबूत पासवर्ड?
NordPass और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने बेहतर पासवर्ड के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं-
- पासवर्ड कम से कम 20 कैरेक्टर का रखें.
- इसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स का मिश्रण हो.
- हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग पासवर्ड रखें.
- पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें.
- मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) जरूर ऑन करें.
- पासवर्ड नोटबुक या चैट में सेव न करें; पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें-







