ग्लोबल टेक ब्रांड OnePlus ने अपने आने वाले फ्लैगशिप OnePlus 15R और नए टैबलेट OnePlus Pad Go 2 का पहला लुक जारी कर दिया है. ये दोनों डिवाइस 17 दिसंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होंगे और इसके बाद भारत, यूरोप और उत्तर अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. OnePlus 15 सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जबकि Pad Go सीरीज का यह भी दूसरा मॉडल होगा.
दमदार होंगे फीचर्स
कंपनी ने OnePlus 15R को दो बेहद आकर्षक कलर Charcoal Black और Mint Breeze ऑप्शंस में पेश किया है. Charcoal Black उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो क्लासिक और लो-प्रोफाइल लुक पसंद करते हैं, जबकि Mint Breeze हल्का, फ्रेश और आंखों को सुकून देने वाला ग्रीन शेड है. फोन के नए डिजाइन में सबसे अधिक ध्यान खींचता है इसका कैमरा डेको, जिसे टॉप-लेफ्ट कॉर्नर से ठीक 45 डिग्री के एंगल पर एलाइन किया गया है. इसके साथ ही इसमें एक फ्लैट मेटल मिड-फ्रेम दिया गया है जो प्रीमियम फील देता है.
सबसे खास बात ये है कि OnePlus 15R को इंडस्ट्री के सबसे मजबूत IP66, IP68, IP69 और IP69K ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स मिली हैं. मतलब कि फोन धूल, पानी, हाई-प्रेशर वॉटर जेट और मुश्किल परिस्थितियों में भी आसानी से टिक सकता है.

OnePlus Pad Go 2: बेहतर कनेक्टिविटी, प्रीमियम डिजाइन
OnePlus Pad Go 2 को मिड-रेंज टैबलेट मार्केट के लिए तैयार किया गया है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन और स्मूथ फिनिश दी गई है. यह दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. Shadow Black और Lavender Drift. Shadow Black वेरिएंट इसलिए खास है क्योंकि यह वनप्लस का पहला ऐसा टैबलेट होगा जिसमें 5G सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स चलते-फिरते भी तेज इंटरनेट का मजा ले पाएंगे.
इसके साथ ही कंपनी ने नया OnePlus Pad Go 2 Stylo भी पेश किया है, जो इस सीरीज का पहला इंटीग्रेटेड स्टायलस होगा. इसे खास तौर पर स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव वर्क करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि नोट्स लेना, स्केचिंग और अन्य काम और भी आसान हो जाएं.

कीमतों का अभी नहीं हुआ खुलासा
OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 की पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमतें 17 दिसंबर को सामने आएंगी. कंपनी आने वाले हफ्तों में इन डिवाइसेज के बारे में और जानकारी भी शेयर करेगी.
ये भी पढ़ें-
iPhone 16 खरीदने का गोल्डन मौका! इतना सस्ता पहले कभी नहीं मिला, ऑफर खत्म होने से पहले जानें डील








