GST 2.0: भारत में GST 2.0 लागू हो चुका है और इसके साथ ही यात्री वाहनों पर टैक्स स्ट्रक्चर में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 22 सितंबर से लागू हुए इस नए टैक्स सिस्टम ने कारों पर लगने वाले कुल टैक्स को घटा दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इसका आगाज़ नवरात्रि के पहले दिन हुआ है, जब ऑटो कंपनियां वैसे भी बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स लेकर आती हैं.
सेल्स में दिखेगा जबरदस्त उछाल
नई टैक्स दरों और फेस्टिव सीजन ऑफर्स के चलते कारों के दाम पहले से किफायती हो गए हैं. इससे आने वाले हफ्तों में कार बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. खासकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट, जो पहले ही भारतीय बाजार में हैचबैक को पीछे छोड़ चुका है, उसमें ज़बरदस्त डिमांड देखने को मिल सकती है.
इन SUVs पर दिखा असर
GST 2.0 के चलते कई पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUVs पर कीमतों में कटौती की गई है. इससे ग्राहकों को लाखों रुपये तक की बचत का फायदा मिलेगा. इनमें Tata Punch, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO और Renault Kiger जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
टाटा पंच
लॉन्च के बाद से ही Tata Punch ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी. अब GST 2.0 के बाद इसकी शुरुआती कीमत घटकर ₹5.49 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसमें करीब ₹71,000 तक की कटौती हुई है.
टाटा नेक्सॉन
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक, Nexon अब और सस्ती हो गई है. नए टैक्स सिस्टम के बाद इसकी शुरुआती कीमत ₹7.32 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जिसमें ₹68,000 तक की बचत शामिल है.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
लंबे समय से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद रही Brezza पर भी कीमतें घटी हैं. इसमें ₹43,000 तक की कटौती की गई है और अब इसकी शुरुआती कीमत ₹8.26 लाख (एक्स-शोरूम) है.
हुंडई वेन्यू
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Venue एक बड़ा नाम है. GST 2.0 लागू होने के बाद इसकी कीमत में ₹68,000 तक की कमी आई है और अब यह ₹7.26 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
किया सोनेट
किया मोटर्स की एंट्री-लेवल SUV Sonet भी ग्राहकों को अब ज्यादा किफायती मिलेगी. इसकी कीमत में ₹70,000 तक की कटौती हुई है और शुरुआती कीमत ₹7.30 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.
महिंद्रा XUV 3XO
Mahindra की यह SUV अपने दमदार डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और 5-स्टार BNCAP रेटिंग के कारण खास है. GST 2.0 के बाद इसमें ₹71,000 तक की कटौती हुई है और अब इसकी शुरुआती कीमत ₹7.28 लाख (एक्स-शोरूम) है.
रेनॉ काइगर
रेनॉ की कॉम्पैक्ट SUV Kiger को भी नए टैक्स सिस्टम का फायदा मिला है. इसमें ₹54,000 तक की कमी की गई है और इसकी शुरुआती कीमत अब ₹5.76 लाख (एक्स-शोरूम) है.
GST 2.0 ने भारतीय कार बाजार को एक नई रफ्तार दे दी है. खासकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में दामों में आई गिरावट और फेस्टिव सीजन डिस्काउंट मिलकर ग्राहकों के लिए कार खरीदने का शानदार मौका साबित हो रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में इन गाड़ियों की सेल्स किस तरह रिकॉर्ड तोड़ती हैं.
ये भी पढ़ें:
iOS 26 यूज करने में नहीं आया मजा? ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, जानें हर स्टेप












1 thought on “GST 2.0 के बाद कॉम्पैक्ट SUVs पर बड़ी बचत, जानें किन मॉडलों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा”