Oppo Find X9 Series: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) ने अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप Find X9 सीरीज के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि इस सीरीज में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा, जो थर्ड जनरेशन की ऑल-बिग-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित है. यह नया चिपसेट पहले से ज्यादा तेज, पावर-एफिशिएंट और बैटरी लाइफ बढ़ाने वाला है.
Dimensity 9500 की खासियतें
- पिछले वर्जन की तुलना में 32% बेहतर सिंगल-कोर परफॉर्मेंस और 17% मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देता है.
- इसमें 1 अल्ट्रा-कोर (4.21GHz), 3 प्रीमियम कोर और 4 परफॉर्मेंस कोर हैं.
- पॉवर कंजम्पशन में 55% तक की कमी, जिससे बैटरी लाइफ लंबी हो जाती है.
दमदार ग्राफिक्स, गेमिंग एक्सपीरियंस भी मजेदार
यह चिपसेट Arm G1-Ultra GPU के साथ आता है, जो 33% ज्यादा ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और 42% बेहतर पावर एफिशिएंसी देता है. यह कंसोल-ग्रेड रे ट्रेसिंग का सपोर्ट करता है. OPPO ने इसमें कस्टमाइज्ड कूलिंग सिस्टम दिया है, जिससे हाई-फ्रेम-रेट गेमिंग बिना लैग और हीटिंग के संभव होगी.
ओप्पो का Trinity Engine
ओप्पो Android का पहला Unified Computing Power Model लेकर आया है. यह CPU, GPU और DSU के पावर यूसेज की 90% से ज्यादा सटीक प्रेडिक्शन करता है. इसके अलावा, गेमिंग, फोटोग्राफी और डेली यूज में बैटरी और परफॉर्मेंस का बैलेंस बनाए रखता है. Find X9 सीरीज में यूजर्स को हाई परफॉर्मेंस, पावर एफिशिएंसी और प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा.
ये भी पढ़ें-











1 thought on “Oppo ने किया बड़ा ऐलान, Find X9 सीरीज में मिलेगा नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, तेज परफॉर्मेंस के साथ पॉवर सेविंग भी”