आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Battlefield 6 की रिलीज़ डेट और क्रॉसप्ले सिस्टम से उठा पर्दा, जानिए कब मारेगा एंट्री

On: September 23, 2025 12:41 PM
Follow Us:
Image Source-X.com
---Advertisement---

Battlefield 6 Release Date: बैटलफील्ड 6 का इंतज़ार खत्म होने वाला है. यह गेम 10 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो रहा है. प्लेस्टेशन 5, एक्सबॉक्स सीरीज़ X|S और पीसी यूज़र्स इस दिन से इसका मज़ा ले पाएंगे. बीटा टेस्टिंग के बाद जहां उत्साह चरम पर है, वहीं सबसे बड़ा सवाल खिलाड़ियों के मन में यह है कि क्रॉसप्ले मैचमेकिंग आखिर कैसे काम करेगी.

EA ने साफ किया क्रॉसप्ले सिस्टम

पहले ऐसी अफवाहें थीं कि क्रॉसप्ले केवल कंसोल तक सीमित रहेगा, लेकिन EA और बैटलफील्ड स्टूडियोज़ ने अब स्पष्ट कर दिया है कि यह पूरी तरह सही नहीं है. नए सिस्टम का मकसद है फेयर गेमिंग को बनाए रखना और खिलाड़ियों की कम्युनिटी को ज़्यादा विभाजित न करना.

कंसोल खिलाड़ियों के लिए विकल्प

कंसोल यूज़र्स चाहे तो क्रॉसप्ले ऑन कर सकते हैं. इस स्थिति में सबसे पहले उन्हें प्लेस्टेशन या एक्सबॉक्स खिलाड़ियों के साथ मैच किया जाएगा. अगर लॉबी जल्दी भरनी हो, तो पीसी खिलाड़ी भी इसमें जोड़े जा सकते हैं.

अगर कोई कंसोल यूज़र क्रॉसप्ले डिसेबल करता है, तो वह केवल अपने प्लेटफॉर्म के खिलाड़ियों से मैच होगा. यानी एक्सबॉक्स बनाम एक्सबॉक्स और प्लेस्टेशन बनाम प्लेस्टेशन. लेकिन इसमें एक कमी भी है—क्रॉसप्ले ऑफ करने पर आप दूसरे प्लेटफॉर्म वाले दोस्तों के साथ स्क्वॉड नहीं बना पाएंगे.

पीसी खिलाड़ियों के लिए कोई विकल्प नहीं

पीसी यूज़र्स के लिए क्रॉसप्ले को बंद करने का कोई विकल्प नहीं होगा. यानी ज़रूरत पड़ने पर उन्हें कंसोल खिलाड़ियों के साथ ही मैच किया जाएगा. आजकल मल्टीप्लेयर शूटर गेम्स में क्रॉसप्ले आम हो चुका है, लेकिन इसके साथ विवाद भी आते हैं. कंसोल यूज़र्स मानते हैं कि माउस और कीबोर्ड से खेलने वाले पीसी खिलाड़ियों के सामने उनका कोई मुकाबला नहीं. वहीं, पीसी खिलाड़ी शिकायत करते हैं कि कंसोल पर मौजूद एम असिस्ट उन्हें अनुचित बढ़त देता है.

बीटा टेस्टिंग के दौरान भी इन मुद्दों को लेकर काफी बहस हुई थी. खिलाड़ियों ने लेटेंसी, चीटिंग और मैचमेकिंग क्वालिटी पर सवाल उठाए थे. EA का कहना है कि नया सिस्टम स्पीड और फेयरनेस के बीच संतुलन बनाएगा, लेकिन असली परीक्षा लॉन्च के बाद ही होगी.

क्रॉसप्ले फीचर बैटलफील्ड 6 को और दिलचस्प बनाएगा, लेकिन यह सभी के लिए एक जैसा अनुभव नहीं होगा. कंसोल खिलाड़ियों को इसे ऑन/ऑफ करने की आज़ादी है, जबकि पीसी यूज़र्स को हर हाल में साझा पूल का हिस्सा रहना होगा. अब देखना यह है कि लॉन्च के बाद खिलाड़ी इस सिस्टम को कितना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें:

Free Fire Max अकाउंट को डायमंड्स से सुपरचार्ज करें और पाएं एक्सक्लूसिव आइटम्स, जानिए क्या है तरीका

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment