Renault Kwid Anniversary Edition: रेनो ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक Kwid का 10वीं वर्षगांठ एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने यह लिमिटेड एडिशन त्योहारी सीजन की शुरुआत और GST 2.0 लागू होने के मौके पर पेश किया है. यह खास एडिशन बेहद सीमित संख्या में उपलब्ध होगा और इसमें कई विजुअल व इंटीरियर अपडेट्स देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं इसके 5 खास फीचर्स.
केवल 500 यूनिट्स में उपलब्ध
रेनो क्विड 10वीं एनिवर्सरी एडिशन को कंपनी ने बेहद एक्सक्लूसिव बनाया है. यह मॉडल सिर्फ 500 यूनिट्स तक ही उपलब्ध रहेगा. यह कार क्विड के Techno वेरिएंट पर आधारित है.
नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन
क्विड 10वीं एनिवर्सरी एडिशन में दो नए डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन दिए गए हैं.
Fiery Red with Black Roof
Shadow Grey with Black Roof
इन रंगों के साथ ग्लॉसी ब्लैक फ्लेक्स व्हील्स, एनिवर्सरी डीकल्स और येलो ग्रिल इंसर्ट कार के लुक को और आकर्षक बनाते हैं.
इंटीरियर में स्पेशल टच
क्विड के इस खास एडिशन में एनिवर्सरी-थीम सीट अपहोल्स्ट्री, येलो एक्सेंट्स के साथ लेदर स्टेयरिंग व्हील, डोर ट्रिम्स, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और पडल लैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ) भी मौजूद है.
इंजन और परफॉर्मेंस
मेकैनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अभी भी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. रेनो क्विड 10वीं एनिवर्सरी एडिशन उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है जो कॉम्पैक्ट, स्टाइलिश और फीचर-रिच कार की तलाश में हैं. लिमिटेड 500 यूनिट्स की वजह से यह मॉडल और भी खास बन जाता है. त्योहारी सीजन में इसके लॉन्च से कंपनी को बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है.
कीमत और वेरिएंट्स
इस लिमिटेड एडिशन की कीमत ₹5.14 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है, जो इसके मैनुअल वेरिएंट के लिए है. वहीं, AMT वेरिएंट की कीमत ₹5.63 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ये भी पढ़ें:
GST 2.0 लागू होने के बाद इतनी सस्ती हो गई Honda Amaze! जानिए खरीदने पर कितनी होगी बचत












1 thought on “Renault Kwid के नए एडिशन ने मारी एंट्री, जानिए कौन-कौन से नए फीचर्स ने मचाया तहलका”