आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

IMC 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा खास?

On: October 8, 2025 5:50 AM
Follow Us:
india mobile congress 2025 imc delhi starts today telecom technology 6g ai cyber security startups global digital innovation
---Advertisement---

IMC 2025: भारत के डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे बड़ा इवेंट India Mobile Congress (IMC) 2025 आज से शुरू होने जा रहा है. यह मेगा इवेंट 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके 9वें एडिशन का उद्घाटन करेंगे. इस बार का थीम है Innovate to Transform, जिसमें 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सैटकॉम और साइबर सिक्योरिटी जैसे टॉपिक्स पर खास चर्चा होगी.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस क्या है?

India Mobile Congress एशिया का सबसे बड़ा TMT (Telecom, Media & Technology) इवेंट है. इसे भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं. IMC का उद्देश्य भारत को ग्लोबल डिजिटल और टेक्नोलॉजी लीडरशिप के रूप में पेश करना है.

IMC 2025 में क्या होगा खास?

इस बार IMC का फोकस नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी और डिजिटल सॉवरेनिटी पर रहेगा. इसमें खास विषय होंगे:

  • 6G और क्वांटम कम्युनिकेशन
  • सेमीकंडक्टर्स और ऑप्टिकल नेटवर्क
  • साइबर फ्रॉड प्रिवेंशन और AI

150+ देशों से लगभग 1.5 लाख विजिटर्स होंगे शामिल

IMC 2025 में 150+ देशों से लगभग 1.5 लाख विजिटर्स, 7,000 ग्लोबल डेलीगेट्स और 400+ कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसके अलावा, जापान, कनाडा, यूके, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों की डेलिगेशन भी मौजूद होंगी. यह भारत के ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को मजबूत करने का मौका है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार अब तक तीन SATCOM लाइसेंस जारी कर चुकी है. IMC 2025 में SATCOM Summit का आयोजन होगा. इसमें सैटेलाइट-आधारित कम्युनिकेशन सेवाओं को ग्रामीण और रिमोट इलाकों तक पहुंचाने पर चर्चा होगी.

AI और साइबर सिक्योरिटी पर फोकस

इस बार IMC में AI Summit और Cyber Security Summit भी होंगे. मंत्री ने कहा कि टेलीकॉम सेवाओं के साथ-साथ 120 करोड़ यूजर्स के डेटा की सुरक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है. यह पहल जिम्मेदार AI और सुरक्षित टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने का हिस्सा है.

पहली बार IMC Aspire Program होगा आयोजित 

IMC 2025 में पहली बार IMC Aspire Program आयोजित किया जाएगा. इसमें 500 स्टार्टअप्स और 300+ निवेशक एक ही मंच पर आएंगे. यह कार्यक्रम स्टार्टअप्स के लिए फाइनेंसिंग और इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा, जिससे नए इनोवेटर्स और निवेशक आमने-सामने मिल सकेंगे. यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

1. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 कब और कहां आयोजित हो रही है?

जवाब: IMC 2025 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी.

2. इस बार IMC का थीम क्या है?

जवाब: IMC 2025 का थीम है ‘Innovate to Transform’, जिसमें 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सैटकॉम और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष चर्चा होगी.

3. इस इवेंट में कितने देशों और कंपनियों की सहभागिता होगी?

जवाब: IMC 2025 में 150+ देशों से 1.5 लाख विजिटर्स, 7,000 ग्लोबल डेलीगेट्स और 400+ कंपनियां शामिल होंगी.

4. SATCOM और साइबर सिक्योरिटी से संबंधित क्या खास होगा?

जवाब: IMC में SATCOM Summit आयोजित होगा, जिसमें सैटेलाइट-आधारित कम्युनिकेशन सेवाओं पर चर्चा होगी. साथ ही AI और Cyber Security Summit भी होंगे.

5. स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए IMC में क्या अवसर हैं?

जवाब: IMC 2025 में IMC Aspire Program के तहत 500 स्टार्टअप्स और 300+ निवेशक एक ही मंच पर आएंगे, जिससे स्टार्टअप्स को फाइनेंसिंग और निवेश के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-

Nokia की याद दिलाता है ये धांसू स्मार्टफोन, सिर्फ 3,999 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “IMC 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें इस बार क्या होगा खास?”

Leave a Comment