Maruti Suzuki S-Presso: त्योहारी सीज़न से ठीक पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है. कंपनी ने S-Presso हैचबैक की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. यह कमी GST रेट में बदलाव के कारण हुई है और इसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा.
Maruti Suzuki S-Presso: छोटे कार सेगमेंट में फिर बढ़ेगी रौनक
मारुति सुजुकी ने बताया कि GST में आई कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है जिससे Alto K10, WagonR और S-Presso जैसी छोटी कारों की बिक्री को नया बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. लंबे समय से गिरावट झेल रहे स्मॉल कार सेगमेंट को यह कदम एक नई ऊर्जा दे सकता है. लॉन्च के बाद से ही S-Presso देश में एक लोकप्रिय हैचबैक रही है जो अपने माइक्रो-एसयूवी जैसे लुक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण खासकर शहरों में रहने वाले ग्राहकों के बीच पसंद की जाती है.
वैरिएंट के हिसाब से घटे दाम
नई कीमतों के तहत, मारुति सुजुकी S-Presso के दामों में ₹71,000 से लेकर ₹1.30 लाख तक की कमी की गई है. मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट्स में कीमतों में ₹71,000 से ₹1.30 लाख तक की कटौती की गई है. वहीं, AMT (ऑटोमैटिक) वैरिएंट्स में कीमतें ₹76,000 से ₹97,000 तक घटाई गई हैं.
अब S-Presso की शुरुआती कीमत ₹3.50 लाख (एक्स-शोरूम) रह गई है, जो पहले ₹4.27 लाख थी. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत अब ₹5.25 लाख (एक्स-शोरूम) है जो पहले ₹6.12 लाख थी. यानी कुल मिलाकर खरीदारों के लिए अब यह कार पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है.
S-Presso क्यों है इतनी फेमश
भारत में हैचबैक कारों की बिक्री भले ही एसयूवी और क्रॉसओवर के कारण कुछ कम हुई हो, लेकिन S-Presso अब भी ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इसकी कॉम्पैक्ट साइज, बेहतरीन माइलेज, और लो-मेंटेनेंस कॉस्ट इसे रोज़ाना शहर में चलाने के लिए एक परफेक्ट कार बनाती है. कंपनी के अनुसार ये कार करीब 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
यह कार न केवल प्राइवेट यूज़र्स बल्कि कैब ऑपरेटर्स और फ्लीट मालिकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है. इसकी आसान ड्राइविंग, बेहतर विजिबिलिटी और कम ईंधन खर्च इसे टैक्सी सेगमेंट के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं.
मारुति सुजुकी S-Presso पर आई यह GST आधारित कीमतों में कटौती दिवाली से पहले ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि नई कीमतों और त्योहारी ऑफर्स के साथ S-Presso की बिक्री में दोबारा उछाल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:














1 thought on “Maruti Suzuki S-Presso: दिवाली से पहले ₹1.30 लाख रुपये तक सस्ती हो गई कंपनी की ये बजट कार, माइलेज जान रह जाएंगे हैरान”