Mini India: ब्रिटिश कार निर्माता Mini India ने भारत में अपनी अब तक की सबसे शक्तिशाली SUV John Cooper Works (JCW) Countryman All4 को लॉन्च कर दिया है. यह परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड SUV पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर प्रदर्शित की गई और अब इसकी बुकिंग देशभर के Mini डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है.
Mini India: इंजन और परफॉर्मेंस
नई JCW Countryman All4 में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर TwinPower Turbo पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 300 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और Mini का ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (All4) मिलता है, जो SUV को सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचा देता है.
BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ हरदीप सिंह ब्रार के मुताबिक, “MINI John Cooper Works Countryman प्रदर्शन और स्टाइल का बेहतरीन मेल है. यह Mini की रेसिंग विरासत से प्रेरित होकर तैयार की गई है और शहर की सड़कों से लेकर कठिन इलाकों तक हर जगह शानदार कंट्रोल और पावर देती है.”
डिज़ाइन और एक्सटीरियर: रेसिंग स्टाइल में स्पोर्टी अंदाज़
JCW Countryman All4 का एक्सटीरियर इसे बाकी Mini मॉडलों से अलग बनाता है. SUV में कई रेसिंग-इंस्पायर्ड डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जैसे JCW एयरोडायनामिक एक्सेंट्स और वर्टिकल फ्रंट रिफ्लेक्टर्स, जो कार को चौड़ा और दमदार लुक देते हैं. MINI LED हेडलाइट्स को JCW सिग्नेचर मोड में डिजाइन किया गया है.
ब्रेक कैलिपर्स, रूफ और साइड मिरर्स पर आकर्षक रेड हाइलाइट्स. क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम, बड़ा रूफ स्पॉइलर, और ब्लैक ‘COUNTRYMAN’ लेटरिंग. 19-इंच फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और JCW बैजिंग वाले C-पिलर्स. कलर ऑप्शंस में British Racing Green, Legend Grey, और Midnight Black शामिल हैं. रूफ और मिरर्स को रेड या ब्लैक फिनिश में कस्टमाइज़ किया जा सकता है.
इंटीरियर और फीचर्स
अंदर की ओर SUV में ब्लैक-रेड थीम दी गई है, जिसमें रेड स्टिचिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, और JCW स्पेशल ग्राफिक्स वाला 9.4-इंच सर्कुलर OLED डिस्प्ले है. फीचर्स की बात करें तो SUV में ये लग्जरी सुविधाएँ मिलती हैं Harman Kardon सराउंड साउंड सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ऑटो पार्क असिस्ट.
नई MINI JCW Countryman All4 सिर्फ एक SUV नहीं, बल्कि स्पीड, लग्जरी और इंजीनियरिंग का शानदार मिश्रण है. यह मॉडल Mini की रेसिंग विरासत को आधुनिक टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ भारतीय सड़कों पर लाने का शानदार प्रयास है जो हर ड्राइव को रोमांचक बना देता है.
ये भी पढ़ें:














1 thought on “Mini India ने लॉन्च की अब तक की सबसे पावरफुल Countryman SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल्स”