आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

भारत में लॉन्च हुई नई Land Rover Discovery Tempest और Gemini Editions, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू

On: October 14, 2025 12:48 PM
Follow Us:
Land Rover Discovery Tempest
---Advertisement---

Land Rover Discovery Tempest: लग्जरी कार निर्माता Land Rover ने भारत में अपनी नई 2026 Discovery SUV को दो स्पेशल एडिशन Gemini और Tempest के साथ पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो टॉप वेरिएंट में बढ़कर 1.39 करोड़ रुपये तक जाती है. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2026 से Dynamic S और Metropolitan Edition ट्रिम्स को बंद कर दिया जाएगा.

Land Rover Discovery Tempest: शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम लुक

नई Gemini Edition अपने आकर्षक Sedona Red कलर में सबसे अलग दिखती है. इसके साथ ग्लॉस ब्लैक रूफ, सिल्वर फिनिश एक्सटीरियर एलिमेंट्स, और 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं. ग्राहक चाहें तो इसे स्टैंडर्ड Discovery के अन्य कलर ऑप्शंस और अलग-अलग साइज (20, 21 और 22 इंच) के व्हील्स के साथ भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं. अंदर की बात करें तो Gemini Edition में ब्लैक या आइवरी कलर अपहोल्स्ट्री का विकल्प दिया गया है, जिससे केबिन को एलीगेंट लुक मिलता है.

Tempest Edition: सबसे लग्जरी वेरिएंट

Discovery का Tempest Edition इसका सबसे प्रीमियम वर्जन है, जिसमें एक्सक्लूसिव कॉपर टोन एक्सेंट्स, कॉपर रूफ, और 22-इंच कॉपर-फिनिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके इंटीरियर में Windsor लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो स्टैंडर्ड रूप से आती है. यह तीन शेड्स में उपलब्ध है — ब्लैक, ब्लैक-ब्राउन डुअल टोन, और ब्लैक-आइवरी कॉम्बिनेशन.

हाई-टेक लग्जरी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी

Gemini Edition में पैनोरमिक ग्लास रूफ, पावर्ड टेलगेट, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11.4-इंच टचस्क्रीन, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Meridian ऑडियो सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, और 3D सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वहीं, Tempest Edition इन सबके अलावा Matrix LED हेडलैंप्स, हेड-अप डिस्प्ले, पावर-फोल्डिंग थर्ड-रो सीट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और फ्रंट व मिडिल सीट्स के लिए हीटिंग व वेंटिलेशन सिस्टम जैसी हाई-एंड सुविधाओं के साथ आता है. इसमें Meridian Surround Sound System का और भी एडवांस वर्जन शामिल है.

इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों एडिशन में एक ही इंजन लगाया गया है 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन. यह इंजन 350 हॉर्सपावर की ताकत और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो पावर को सभी चार पहियों तक पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें:

Mini India ने लॉन्च की अब तक की सबसे पावरफुल Countryman SUV, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल्स

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “भारत में लॉन्च हुई नई Land Rover Discovery Tempest और Gemini Editions, कीमत 1.26 करोड़ रुपये से शुरू”

Leave a Comment