आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

Viral: मां का एक्सीडेंट होने पर कर्मचारी ने मांगा वर्क फ्रॉम होम, कंपनी ने देने से कर दिया मना, जानें क्या कहा?

On: October 14, 2025 2:04 PM
Follow Us:
Working woman imaginary
---Advertisement---

यह सोचने वाली बात है कि अगर किसी की मां का एक्सीडेंट हुआ है, जिसकी देखभाल के लिए न छुट्टी मिल रही है और न ही घर से काम करने का मौका तो उसे कैसा महसूस होगा? ऐसी ही एक घटना घटी है, जिससे लोग न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि गुस्से में सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती हैं. वर्क फ्रॉम होम का मतलब है ‘घर से काम करना.’ कोविड के बाद यह देखने को मिला कि जो कंपनियां WFH नहीं देती थीं, वे भी देने लगीं, लेकिन अभी भी कुछ कंपनियां हैं जो WFH देने से कतराती हैं. इन दिनों कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे लोग बेहद हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बात कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बेंगलुरु में एक IT कर्मचारी ने अपनी मां के एक्सीडेंट होने पर एक महीने तक घर से काम करने की इजाजत मांगी, लेकिन कंपनी ने साफ तौर पर देने से इनकार कर दिया. सोचने वाली बात यह है कि महिला कर्मचारी ने कंपनी को सबूत के तौर पर अस्पताल और पुलिस के डॉक्यूमेंट भी दिए थे पर इसके बावजूद भी कंपनी ने अनुमति देने से मना कर दिया.

यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया फोरम r/India पर एक Reddit यूजर ने यह पोस्ट किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ‘भारतीय वर्क कल्चर वास्तव में पागलपन भरा है.’ पोस्ट शेयर करने के बाद यह तुरंत वायरल हो गई, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने कॉर्पोरेट जगत की मुश्किल नीतियों और सहानुभूति की कमी की जमकर आलोचना की.

पोस्ट में क्या लिखा था?

Reddit पोस्ट के मुताबिक, एक्सीडेंट महिला की मां और चाचा का हुआ था. इसमें महिला की मां का हाथ टूट गया और चाचा के हाथ और चेहरे पर चोट और सूजन के निशान आ गए. इसी कारण महिला ने घर से काम करने की इजाजत मांगी ताकि वह घायल मां की देखभाल कर सके. इसके बाद कंपनी ने एक्सीडेंट का सबूत मांगा, जिस पर महिला ने MRI और पुलिस रिपोर्ट भेज दी. फिर कंपनी ने एक मीटिंग रखी और WFH देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि टीम में लोग बहुत कम हैं.

अब सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं?

पोस्ट वायरल होने के बाद लोग भारत की कंपनियों के बारे में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैंने हमेशा सुना था कि बड़ी कंपनियों में सहानुभूति की कमी होती है, लेकिन सच कहूं तो ऐसा होते देखना अलग ही एहसास देता है. यह घिनौना है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमें कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बेहतर कानूनों की जरूरत है.’

ये भी पढ़ें-

दुबई की कंपनियों पर भड़का भारतीय मूल का इन्फ्लुएंसर, बता दिया एक रील बनाने के कितने मिलते हैं पैसे, इंटरनेट यूजर्स भी हैरान

निधि सिंह

मेरा नाम निधि सिंह है. मैंने जर्नलिज़्म (पत्रकारिता) को इसलिए चुना क्योंकि यह एक विविध और रचनात्मक क्षेत्र है. मुझे लिखना, बोलना और लोगों को ध्यान से सुनना बहुत पसंद है. मुझे समाज की बातों को समझना और उन्हें दूसरों तक पहुँचाना अच्छा लगता है. मैं भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सफल और जिम्मेदार पत्रकार बनना चाहती हूं. मैं टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और राजनीति पर मुखर होकर लिखती हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment