आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

रोमांस, थ्रिलर और इंटीमेट सीन से भरपूर हैं ये 4 फिल्में और सीरीज, बिना हेडफोन देखने की न करें गलती!

On: October 23, 2025 6:16 AM
Follow Us:
ott best intimate films series
---Advertisement---

जब कोई ऑफिस से थक कर घर आता है तो OTT पर binge-watch करना काफी पसंद आता है. कुछ लोगों को रोमांस देखना अच्छा लगता है, कुछ को थ्रिलर पसंद है और कुछ को ऐसे मूवीज या सीरीज जिनमें इंटीमेट सीन हों. हर फिल्म में उम्र की रेटिंग दी जाती है, इसलिए घर में सभी के साथ देखने पर कभी-कभी माहौल भी प्रभावित हो सकता है. OTT प्लेटफॉर्म अपने अलग-अलग कंटेंट और रॉ कंटेंट के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में कई फिल्में OTT पर रिलीज हुई हैं, जिनमें इंटीमेट सीन भी दिखाए गए हैं. दर्शकों को ऐसी फिल्में काफी पसंद आती हैं. यहां हम आपको 4 बेहतरीन OTT फिल्में और सीरीज बताएंगे, जिन्हें बिना हेडफोन के देखने की गलती न करें.

OTT की 4 बेस्ट इंटीमेट फिल्में और सीरीज

पार्च्ड (2015)

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन हुई यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. पार्च्ड का निर्देशन लीना यादव ने किया है. यह फिल्म गांव में रहने वाली महिलाओं की जिंदगी की झलक दिखाती है और उनके साथ होने वाली सामाजिक चुनौतियों को उजागर करती है. इस फिल्म में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला और आदिल हुसैन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे महिलाओं को कभी-कभी प्रॉपर्टी की तरह देखा जाता है और उनकी स्वतंत्रता को सीमित किया जाता है. इसे आप Prime Video पर देख सकते हैं.

 

BA Pass (2013)

अजय बहल द्वारा निर्देशित फिल्म बीए पास मोहन सिक्का की कहानी The Railway Aunt पर आधारित है. यह फिल्म 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 2 अगस्त 2013 को OTT प्लेटफॉर्म पर आई. इसमें शिल्पा शुक्ला, शादाब कमाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा और गीता अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म केवल इंटीमेट सीन के बारे में नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे लालच और वासना किसी व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर सकते हैं. इसे आप YouTube पर फ्री में देख सकते हैं.

द वेडिंग गेस्ट (2018)

माइकल विंटरबॉटम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में देव पटेल, राधिका आप्टे, जिम सर्भ और सिद्धू मनप्रीत नजर आते हैं. इस फिल्म में थ्रिलर और एक्शन के साथ कुछ एडल्ट सीन भी शामिल हैं.

सेक्रेड गेम्स (2018-2019)

यह वेब सीरीज 2018 में अपने पहले पार्ट के साथ आई थी और दूसरा सीजन 2019 में रिलीज हुआ. इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घायवान ने मिलकर किया है. इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े कलाकार नजर आते हैं. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

सिर्फ 5 मिनट का था वो सीन, जिसे छुप-छुपकर देखते थे लड़के, आज भी खूब पॉपुलर है ये फिल्म, जानें किस OTT पर देखें?

तविषी देवरानी

लेखन मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों से दिल से जुड़ने का जरिया है। मेरा नाम तविषी देवरानी है और मैं देवों की नगरी, देवभूमि उत्तराखंड से हूं। आजकल के टेक-फ्रेंडली माहौल में मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ऐसा अनुभव और विचार साझा करना चाहती हूं, जो शायद उन्होंने पहले कभी सोचा न हो। मैं 9वीं कक्षा से टेक की दुनिया से जुड़ी हुई हूं। मेरा लेखन का सफर वीडियो एडिटिंग से शुरू हुआ, और पिछले 1 साल से मैं सक्रिय रूप से अपने अनुभवों और विचारों को लेखन के जरिए साझा कर रही हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “रोमांस, थ्रिलर और इंटीमेट सीन से भरपूर हैं ये 4 फिल्में और सीरीज, बिना हेडफोन देखने की न करें गलती!”

Leave a Comment