आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

सिर्फ 5 मिनट का था वो सीन, जिसे छुप-छुपकर देखते थे लड़के, आज भी खूब पॉपुलर है ये फिल्म, जानें किस OTT पर देखें?

On: November 4, 2025 1:12 AM
Follow Us:
aashiq banaya aapne Titile Track
---Advertisement---
साल 2001 से लेकर 2010 तक इमरान हाशमी की कई ऐसी फिल्में आईं, जिनमें भर-भरकर लव मेकिंग सीन देखने को मिले. उनमें से ही एक फिल्म आशिक बनाया आपने थी, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ तनुश्री दत्ता ने लीड रोल निभाया था और  इस सुपरहिट फिल्म के गाने लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. फिल्म का टाइटल सॉन्ग उस साल खूब चला और उसके बाद भी इस गाने की धूम रही.

कमाल का था टाइटल ट्रैक

स्कूल और कॉलेज के बच्चे इंटरनेट कैफे में इस गाने को देखने के लिए जाया करते थे और और लगभग सभी जगहों पर उस समय ये गाना बजता था. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म के सभी गाने हिट थे लेकिन इसका टाइटल ट्रैक कमाल का था. फिल्म में इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म के सिर्फ एक गाने ‘आशिक बनाया आपने’ में वैसी चीजें दिखाई गईं, जिन्हें देखकर घर के बड़े चैनल बदल देते थे, लेकिन उसके बाद पूरी फिल्म साफ-सुथरी थी और कहानी भी अच्छी थी.

OTT पर कहां देखें ये फिल्म?

इस फिल्म को आप Amazon Prime Video या फिर MX Player पर देख सकते हैं.

115 मिनट की फिल्म में सिर्फ 5 मिनट का था वो सीन, जिसकी वजह से पैरेंट्स कर देते थे टीवी बंद, आप भी अकेले ही देखिएगा

हिमेश रेशमिया ने सिंगिंग की दुनिया में रखा था कदम

‘आशिक बनाया आपने’ गाने से हिमेश रेशमिया ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा था. हिमेश ने बताया था कि ये गाना उन्होंने मजबूरी में गाया था, लेकिन इसके हिट होने के बाद उनका ‘आपका सुरूर’ एल्बम भी सुपरहिट रहा था. इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
115 मिनट की फिल्म में सिर्फ 5 मिनट का था वो सीन, जिसकी वजह से पैरेंट्स कर देते थे टीवी बंद, आप भी अकेले ही देखिएगा

फिल्म के गाने को लेकर दर्शकों में दिखा जबरदस्त क्रेज

इस फिल्म को बलाभाई पटेल ने प्रोड्यूस किया था और आदित्य दत्त ने फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म में इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता, सोनू सूद, विवेक वास्वानी, नवीन निश्चल जैसे स्टार्स नजर आए थे. यह फिल्म रोमांटिक, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर थी और  इमरान हाशमी-तनुश्री दत्ता का एक गाने को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें-

साक्षी झा

टेक नाउ में साक्षी बतौर एक प्रशिक्षु सिनेमा, तकनीक के विषय पर लिखने में दिलचस्पी रखती है। भाषा और लेखनी पर उनकी समझ बेहतर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी इरविन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही साक्षी का व्यक्तित्व सहज, सरल और विनम्र है। वह अपने पेशे और काम को लेकर गंभीर है। खुद को अभिव्यक्त और अपने विचारों से लोगों को प्रभावित करने में सफल और साथ साथ समन्वय का कौशल प्राप्त है। सहयोगात्मक भावना के साथ, वह सामूहिक प्रयास में सफलता के भाव को समझती है। काम में निष्पक्षता और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “सिर्फ 5 मिनट का था वो सीन, जिसे छुप-छुपकर देखते थे लड़के, आज भी खूब पॉपुलर है ये फिल्म, जानें किस OTT पर देखें?”

Leave a Comment