Meta AI से सवाल पूछना और उसके जवाब पाना अब और भी आसान हो जाएगा. दरअसल, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब मेटा AI की आवाज बन गई हैं. एक्ट्रेस ने मेटा के संग हाथ मिलाया है. इसका मतलब है कि मेटा एआई में दीपिका की वायस का सपोर्ट मिलेगा. ये सुविधा भारत के साथ-साथ अमेरिका और कई अन्य देशों के लिए उपलब्ध है. इसकी जानकारी दीपिका ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है.
दीपिका इस वीडियो में स्टूडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड करती दिख रही हैं. हाल ही में दीपिका ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की थी. उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मानसिक स्वास्थ्य की पहली एंबेसडर भी बनाया गया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘हाय, मैं दीपिका पादुकोण हूं. मैं मेटा AI की नई आवाज हूं. तो रिंग को टैप करें और मेरी आवाज सुनें.” दीपिका ने बताया कि मेटा की ये सुविधा केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अंग्रेजी में भी उपलब्ध है. उन्होंने आगे लिखा कि मेटा एआई का ये कदम मजेदार होगा.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Meta AI से कैसे करें बातचीत?
Instagram, WhatsApp या Facebook पर Meta AI चैटबॉट उपलब्ध हैं. इस चैटबॉट को आप वैसे ही यूज कर सकते हैं, जैसे आप अपने दोस्तों को मैसेज करने के लिए करते हैं. चैट स्टार्ट करने के लिए बस चैट बॉक्स में @MetaAI या Meta AI टाइप करना होगा.
- WhatsApp या Instagram खोलें
- MetaAI आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपने सवाल पूछ सकते हैं.
- Meta AI आपको तुरंत जवाब देगा.
जल्द हिंदी भाषा का भी मिलेगा सपोर्ट
Meta AI Glasses में भी आने वाले दिनों में कई नए फीचर्स शामिल होने वाले हैं. Meta AI के अंदर हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, UPI पेमेंट फीचर को भी लेकर काम किया जा रहा है. लीक्स के मुताबिक, जल्द Meta AI Glasses का यूजर्स एक्सपीरियंस बदल जाएगा.
ये भी पढ़ें-








2 thoughts on “Meta AI की नई आवाज बनीं दीपिका पादुकोण, अब WhatsApp और Instagram पर सुनाई देगी उनकी वॉइस”