Probuds Aria 911 Diwali Offer: देसी कंपनी लाने ने ग्राहकों के लिए दिवाली मुहूर्त सेल का ऐलान किया है. इस सेल में सिर्फ 21 रुपये में ईयरबड्स खरीदे जा सकेंगे. ये ईयरबड्स ‘प्रोबड्स’ (Probuds) के हैं. कंपनी आम दिनों में इसे ज्यादा कीमत पर बेचती है, लेकिन दिवाली ऑफर में इसे बेहद कम कीमत पर दिया जा रहा है. लावा के मुताबिक, इस सेल में Probuds Aria 911 को 21 रुपये में लिया जा सकेगा.
Probuds Aria 911 को एक बार चार्ज करने पर 150 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, 21 रुपये में मिलने वाले ईयरबड्स को लेकर कुछ शर्तें रखी गई हैं एक इसे आप एक निश्चित समय तक ही खरीद सकते हैं.
21 रुपये में कब और कैसे मिलेंगे Probuds ईयरबड्स?
Probuds Aria 911 को 21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर बुक कराया जा सकेगा. मुहूर्त ट्रेडिंग डे को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ईयरबड्स सेल करने का यह समय चुना है. यह लावा के स्टोर पर सेल होगी और सिर्फ 100 ग्राहक ही इसका फायदा उठा सकेंगे.
Probuds Aria 911 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने दावा किया है कि Probuds Aria 911 को सिंगल चार्ज करने पर 35 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें डुअल टोन डिजाइन दिया गया है. कंपनी का कहना है कि गेमिंग के लिए ये भी ये ईयरबड्स बेहतर हैं और इसमें सिर्फ 35ms की लो-लेटेंसी मिलती है. लोगों को बेहतर साउंड क्वालिटी देने के लिए कंपनी ने इसमें 10 mm के ड्राइवर दिए हैं. इसमें नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा भी दी गई है. कॉल के दौरान साफ आवाज के लिए इनमें एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का ऑप्शन दिया गया है.
Probuds Aria 911 के ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. इनमें टच कंट्रोल भी मिलता है और टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इनमें टच कंट्रोल भी मिल जाते हैं और v5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. अगर आप कम कीमत में एक बेहतर ईयरबड्स देख रहे हैं तो कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-







