आईफोनस्मार्टफोन लॉन्चरिव्यू एंड फर्स्ट इम्प्रेशनऐप्सगाइड्सडील्सगरेना फ्री फायररिचार्ज प्लान

---Advertisement---

हो गया कंफर्म! इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

On: October 18, 2025 2:14 AM
Follow Us:
OnePlus 15 to launch in china
---Advertisement---

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है. ये दोनों दमदार फोन चीनी मार्केट में लॉन्च होने को तैयार हैं. इसके बाद वनप्लस 15 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. OnePlus India ने भी इसकी लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है. फोन का लुक और डिजाइन रिवील हो गया है, जो देखने में काफी प्रीमियम लग रहा है. साथ ही सात कई प्रमुख फीचर्स भी  आधिकारिक तौर पर सामने आ गए हैं.

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को अभी चीनी मार्केट में उतारा जाएगा. ये दोनों फोन 27 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. वहीं, OnePlus Ace 6 को केवल चीन में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, भारत में इस फोन को OnePlus 15R के नाम से रीब्रांड किया जाएगा. OnePlus Ace 6 को कंपनी ने वेबसाइट पर ‘Coming Soon’ के साथ लिस्ट कर दिया है. वहीं, OnePlus 15 का प्री-रिजर्वेशन किया जा चुका है.

OnePlus 15, OnePlus Ace 6 के संभावित फीचर्स

कंपनी OnePlus 15 में  6.7 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल कर सकती है. यह फोन कुछ हद तक इस साल लॉन्च हुए 13s जैसे डिजाइन के साथ आएगा. फोन में 1.5K रेज़लूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. कंपनी ने फोन के टीजर में कंफर्म किया है कि इसका डिस्प्ले OnePlus 13 के मुकाबले 30% तक ज्यादा ड्यूरेबल होगा.

ColorOS 16 के साथ लॉन्च होगा OnePlus 15

OnePlus 15 को चीनी मार्केट में ColorOS 16 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो  Android 16 पर आधारित होगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोन में 24GB रैम और 1TB स्टोरेज तक का सपोर्ट मिल सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 50MP का मेन, 50MP का सेकेंडरी और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा.

कैसी होगी बैटरी?

यह फोन 7300 mAh की दमदार बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जाएगा. फोन में IP68 और IP69 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा.

OnePlus Ace 6 में क्या होगा खास

OnePlus Ace 6 की बात करें तो यह फोन भी 1.5K रेजलूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 16GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. इसमें 7800mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Oppo ने लॉन्च किए Find X9 Pro और Find X9, दमदार कैमरा और नए ColorOS 16 का मिलेगा सपोर्ट

अनुष्का पांडे

लिखना मेरे लिए केवल शब्दों को जोड़ना नहीं है, बल्कि अपनी कलम से कुछ नया और महत्वपूर्ण रचना है। मैं अनुष्का पांडे, नवाबों के शहर लखनऊ की निवासी हूं। पिछले 2 सालों से मैं टेक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में लेखन कर रही हूं और अपने लेखों के माध्यम से पाठकों की रुचि बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक तरीके से जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य रहा है। मैं मानती हूं कि लेखन में लोगों और सोच को बदलने की शक्ति होती है और मैं उसी दिशा में प्रयासरत एक लेखिका हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “हो गया कंफर्म! इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर”

Leave a Comment